पटनाः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बीजेपी के कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा पटना में राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह का आयोजन (Atal Samman Ceremony in Patna) किया गया. इस कार्यक्रम में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय अटल सम्मान (Atal Samman To Sushant Singh Rajput) से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके चचेरे भाई और बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू को दिया गया.
इसे भी पढ़ें-लिट्टी-चोखा और पापड़ी के मुरीद थे अटल जी.. जिंदगी भर वो ना तो बक्सर को भूल पाए और ना ही बक्सर उन्हें
समारोह में देश के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण, भोजपुरी के स्टार रहे कुणाल सिंह, लोक गायिका कल्पना पटवारी, कल्पना प्रिया, खिलाड़ी सह विधाक श्रेयसी सिंह समेत 16 बड़े हस्तियों को सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार, स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह और धार्मिक क्षेत्र के आचार्य किशोर कुणाल को भी अटल सम्मान से नवाजा गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में अटल बिहारी वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और शांति जैन की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. फिर कार्यक्रम में गीत संगीत शुरु हुआ. लोक गायिका कल्पना पटवारी ने वाजपेयी की कविता "मौत से ठन गयी" को संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत किया. फिर बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण ने वाजपेयी की कविता पढ़ी. इसके बाद उदित नारायण, मनोज तिवारी ने गीत गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया.
इसे भी पढ़ें- 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर
बता दें कि राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार का नाम रौशन करने वाले हस्तियों को चयनित कर बुलाया गया था. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.