पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है. इसका असर अब विमान सेवा पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे विमान को लगातार रद्द करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : पटना एम्स में 300 डॉक्टरों और नर्सों की दो दिवसीय वर्चुअल ट्रेनिंग शुरू
20 जोड़ी विमानें रद्द
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान में लोग यात्रा नहीं करना चाह रहे हैं. लगातार एक सप्ताह से पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दर्जनों विमान रद्द हो रहे हैं. शुक्रवार को भी 20 जोड़ी विमान रद्द किये गये. आज पटना एयरपोर्ट से मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर को जानेवाली विमानें रद्द की गई हैं.
ये भी पढ़ें : बिहार की बेटी का कमाल, बना दी कोरोना मरीज की जांच से लेकर देखभाल तक करने वाला रोबोट
यात्रियों की संख्या में लगातार कमी
इस सप्ताह अगर हम बात करें तो पटना से अन्य शहर जानेवाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से भी कम हो गयी है. आज भी पटना एयरपोर्ट से मात्र 1300 यात्रियों ने अन्य शहर जाने को टिकट बुक करवाया है. बेंगलुरु से आनेवाले हृषिकेश कुमार का कहना है कि जिस विमान से आया हूं, उसमें यात्रियों की संख्या काफी कम थी.