ETV Bharat / state

Patna News: धनरूआ में 8 बीघे की फसल जलकर राख, फसलों के नुकसान के साथ जले दो घर - Crop Fired In Patna

राजधानी पटना के धनरुआ में खेत खलिहान में आग लगने से आठ बीघा जमीन पर लगे फसल जलकर राख हो गए. छाती पंचायत के नसरतपुर गांव में इस अगलगी में दो झोपड़ीनुमा घर भी जलकर राख हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:38 AM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत खलिहान में आग लगने से 8 बीघे की फसल जलकर राख (Crop Fired In Patna) हो गई. छाती पंचायत के नसरतपुर गांव में दो झोपड़ीनुमा घर भी जलकर राख हो गए. साथ ही खलिहान में गेहूं की फसल जलकर राख हो गए. इस खलिहान में 11 बटाईदार किसानों की फसल रखी हुई थी. खलिहान में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सभी किसान आग बुझाने में जुट गए.

ये भी पढ़ें- Saran News: कई बीघा गेहूं की तैयार फसल के साथ दर्जनों घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

धनरुआ में फसल जलकर राख: धनरूआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेज हो गई है. इस तपाने वाली गर्मी में खेत खलिहान और घरों में आग लगने की सूचना मिली है. इस स्थिति में छाती पंचायत के नसरतपुर गांव में अचानक एक खलिहान में आग लगने से खलिहान में तकरीबन 8 बीघे की चना-मसूर और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. इस अगलगी में 11 बटाईदार किसानों की फसल रखी हुई थी. खलिहान में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान 2 घर भी जलकर राख हो गए. घर में रखे हुए सारे सामान खाने पीने के सामान, कपड़ा जलकर राख हो गये.

कटनी करते समय अगलगी: धनरूआ प्रखंड स्थित नसरतपुर गांव में बिजली टोली के तकरीबन 11 बटाईदार किसान सुबह खेतों में कटनी के लिए गए हुए थे. तभी खलिहान में रखे फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही दौड़ते हुए आकर फसल जलकर राख हो गए. सभी बटाईदारों को मुआवजा की गुहार लगा रहे हैं. पीड़ित अगलगी में बटाईदार किसानों का जायजा लेने के लिए भाकपा माले की 5 सदस्यीय टीम गांव में पहुंची. तब जाकर मुआवजे के लिए बात आगे बढ़ी.

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत खलिहान में आग लगने से 8 बीघे की फसल जलकर राख (Crop Fired In Patna) हो गई. छाती पंचायत के नसरतपुर गांव में दो झोपड़ीनुमा घर भी जलकर राख हो गए. साथ ही खलिहान में गेहूं की फसल जलकर राख हो गए. इस खलिहान में 11 बटाईदार किसानों की फसल रखी हुई थी. खलिहान में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सभी किसान आग बुझाने में जुट गए.

ये भी पढ़ें- Saran News: कई बीघा गेहूं की तैयार फसल के साथ दर्जनों घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

धनरुआ में फसल जलकर राख: धनरूआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेज हो गई है. इस तपाने वाली गर्मी में खेत खलिहान और घरों में आग लगने की सूचना मिली है. इस स्थिति में छाती पंचायत के नसरतपुर गांव में अचानक एक खलिहान में आग लगने से खलिहान में तकरीबन 8 बीघे की चना-मसूर और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. इस अगलगी में 11 बटाईदार किसानों की फसल रखी हुई थी. खलिहान में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान 2 घर भी जलकर राख हो गए. घर में रखे हुए सारे सामान खाने पीने के सामान, कपड़ा जलकर राख हो गये.

कटनी करते समय अगलगी: धनरूआ प्रखंड स्थित नसरतपुर गांव में बिजली टोली के तकरीबन 11 बटाईदार किसान सुबह खेतों में कटनी के लिए गए हुए थे. तभी खलिहान में रखे फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही दौड़ते हुए आकर फसल जलकर राख हो गए. सभी बटाईदारों को मुआवजा की गुहार लगा रहे हैं. पीड़ित अगलगी में बटाईदार किसानों का जायजा लेने के लिए भाकपा माले की 5 सदस्यीय टीम गांव में पहुंची. तब जाकर मुआवजे के लिए बात आगे बढ़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.