पटना: हरलाखी में हुई मुख्यमंत्री की सभा में नीतीश कुमार पर पत्थर और प्याज फेंकने के मामले को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह जनता का गुस्सा नहीं है. बल्कि राजद के लोगों का फ्रस्टेशन है.
'हार का डर सता रहा'
मनोज तिवारी ने कहा कि राजद के लोग बौखला गए हैं. उन्हें अब अपने हार का डर सताने लगा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री की सभा में इस तरह का व्यवहार जंगलराज के लोग कर रहे हैं. ये कोई और नहीं जंगलराज के लोग हैं. जो बिहार को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं.
मुख्यमंत्री की सभा में हुड़दंग
सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अच्छी सड़कें बनाई. महिला को पूरी तरह से सशक्त किया. क्या इससे बिहार की छवि खराब हुई है. निश्चित तौर पर इससे विपक्ष के लोग बौखला गए हैं. वह नहीं चाहते कि बिहार और ज्यादा विकसित हो. यही कारण है कि मुख्यमंत्री की सभा में जाकर हुड़दंग करने का काम यह लोग करते हैं.
एनडीए की बनेगी सरकार
जनता सब कुछ देख रही है और इन्हें जल्द इस को लेकर जवाब भी दे रही है. फिर भी यह लोग हार से इतने बौखला गए हैं कि इस तरह का काम कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है. लगातार जनता एनडीए के पक्ष में वोट कर रही है.