नई दिल्ली/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज 72 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर पटना में राबड़ी आवास और रिम्स रांची में उनके समर्थकों की भीड़ जुटी है. पटना में लालू यादव का जन्मदिन मनाया गया. वहीं राजद के दिल्ली कार्यालय में भी उनका जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आज लालू जी की कमी खल रही है.
'लालू जी ने सत्ता समीकरण के व्याकरण तोड़ दिया'
राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि आज लालू जी का जन्मदिन है. आज वह रांची के रिम्स हॉस्पिटल में हैं, उनकी कमी खल रही है. आज वह साथ होते तो ज्यादा अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में लालू जी ने सत्ता समीकरण के व्याकरण तोड़ दिए. खेत-खलिहान की रखवाली करने वाले लोग अचानक पटना और दिल्ली में बैठने लगे. आज कुछ लोग उस धारा को खत्म करना चाहते हैं. अगर अगर वह धारा खत्म हो गयी, तो संविधान में हिस्सेदारी की वकालत करने वाले सब खत्म हो जाएंगे. विचारधारा खत्म हो जाएगी.
'लालू जी को स्वास्थ्य लाभ की जरूरत'
मनोज झा ने कहा कि हम लोग और रांची रिम्स के डॉक्टर भी जानते हैं कि लालू जी को क्रिटिकल मेडिकल केयर की जरूरत है. इसलिए उम्मीद है कि सरकार के कान पर जू रेंगेगा. लालू जी को स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है, उनको गहन चिकित्सीय निगरानी में रहने की आवश्यकता है. कानूनी प्रक्रिया चल रही है, हमें उम्मीद है कि लालू जी जल्द बाहर आएंगे.