ETV Bharat / state

Mann ki Baat: 100वें एपिसोड को लेकर BJP के नेता-कार्यकर्ता उत्साहित, बोले MP रामकृपाल- रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपने लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड की सफलता के लिए रिकॉर्ड बनाने के लिए कमर कस ली है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जहर उगलने वाली पार्टी है कांग्रेस. पढ़ें पूरी खबर...

मन की बात के 100वें एपिसोड पर रामकृपाल यादव
मन की बात के 100वें एपिसोड पर रामकृपाल यादव
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 2:03 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को है. जिसके लिए रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी पटना में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में तैयारी को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाली मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है.इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- Mann ki Baat turns 100: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम

30 अप्रैल को मन की बात का कार्यक्रम: उन्होनें मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश भी दिया है. सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि वह अपने अपने मंडल क्षेत्रों में चयनित जगहों पर लोगों के साथ 30 अप्रैल को प्रसारण सुनेंगे. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की ओर से सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा है.

मदरसों में भी मन की बात का कार्यक्रम: सांसद रामकृपाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को मन की बात के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने उस इलाके के बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पार्टी संगठन के साथ-साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावे इस प्रसारण के जरिए पीएम मोदी के संदेश को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने के लिए भी विशेष इंतजाम हुआ है. कई अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए मदरसों और दरगाह जैसे जगहों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

कांग्रेस जहर उगलने वाली पार्टी: मसौढ़ी के दीनदयाल उपाध्याय स्थित मन की बात के 100वें एपिसोड की तैयारी चल रही है. सांसद रामकृपाल यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर जमकर हमला बोला है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहर उगलने वाली पार्टी है. सबसे ज्यादा अपने देश का माहौल खराब करने में कांग्रेस का ही हाथ रहा है. प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे लोगों पर भी लोग कटाक्ष करना नहीं छोड़ते हैं. मैं इनके बयान को निंदा करता हूं.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को है. जिसके लिए रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी पटना में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में तैयारी को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाली मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है.इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- Mann ki Baat turns 100: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम

30 अप्रैल को मन की बात का कार्यक्रम: उन्होनें मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश भी दिया है. सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि वह अपने अपने मंडल क्षेत्रों में चयनित जगहों पर लोगों के साथ 30 अप्रैल को प्रसारण सुनेंगे. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की ओर से सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा है.

मदरसों में भी मन की बात का कार्यक्रम: सांसद रामकृपाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को मन की बात के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने उस इलाके के बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पार्टी संगठन के साथ-साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावे इस प्रसारण के जरिए पीएम मोदी के संदेश को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाने के लिए भी विशेष इंतजाम हुआ है. कई अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए मदरसों और दरगाह जैसे जगहों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

कांग्रेस जहर उगलने वाली पार्टी: मसौढ़ी के दीनदयाल उपाध्याय स्थित मन की बात के 100वें एपिसोड की तैयारी चल रही है. सांसद रामकृपाल यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर जमकर हमला बोला है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहर उगलने वाली पार्टी है. सबसे ज्यादा अपने देश का माहौल खराब करने में कांग्रेस का ही हाथ रहा है. प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे लोगों पर भी लोग कटाक्ष करना नहीं छोड़ते हैं. मैं इनके बयान को निंदा करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.