पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बिहार सरकार (Bihar Government) भी यादगार बनाना चाहती है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर विशेष टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. 30 लाख से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 17000 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य, इस धीमी रफ्तार में कैसे पूरा होगा टारगेट?
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Minister Mangal Pandey) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस टीकाकरण अभियान में कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में शामिल होंगे और लाभार्थियों से रू-ब-रू भी होंगे. इस दौरान सीएम राज्य के विभिन्न सदर और अनुमंडल अस्पतालों में बने 70 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.
''राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ टीकाकरण में तेजी ला रहा है, बल्कि हरसंभव जरूरी कदम उठा रहा है. टीकाकरण पर मुख्यमंत्री का जहां विशेष जोर है, वहीं वो खुद लगातार इसकी माॅनिटरिंग भी कर रहे हैं.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में होगा मेगा वैक्सीनेशन'
मंगल पांडेय ने कहा कि विशेष टीकाकरण महाभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. ये आज तक का सर्वाधिक एक दिन का टीकाकरण अभियान होगा. इससे पिछले सारे रिकार्ड टूट जाएंगे. इसके लिए जहां लगभग 15 हजार टीका केंद्र बनाये गए हैं. वहीं, 50 हजार स्वास्थ्यकर्मी और टीकाकर्मी को इस महाभियान में लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि अब तक 4 करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इस महीने के अंत तक साढ़े पांच करोड़ के टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा. '6 माह में 6 करोड़' अभियान के लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा. जो कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार के लिये एक बड़ी उपलब्धि होगी. बिहार सरकार कोरोना के खिलाफ प्रतिबद्धता के साथ जंग लड़ रही है, जिसका सुखद परिणाम सामने आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की सजगता और सक्रियता के कारण कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या राज्य में अब दो अंकों पर सिमट कर रह गई है.