ETV Bharat / state

दुनिया को है भारत के कोरोना टीकों पर विश्वास, विपक्ष कर रहा राजनीति: मंगल पांडेय

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:32 PM IST

बिहार में तीसरे चरण के टीकाकरण में विधायक और विधान पार्षद टीका लगवा रहे हैं, लेकिन अभी इससे विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों ने दूरी बना रखी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण को लेकर विपक्ष के रुख पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन टीकों पर पूरी दुनिया को विश्वास है उसपर विपक्ष के साथियों को भरोसा नहीं है.

mangal pandey
मंगल पांडेय

पटना: बिहार में तीसरे चरण के टीकाकरण में विधायक और विधान पार्षद टीका लगवा रहे हैं, लेकिन अभी इससे विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों ने दूरी बना रखी है. इस संबंध में राजद का कहना है कि वे पहले विशेषज्ञों से राय लेंगे इसके बाद टीका लेने का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- NMCH के फाइनल ईयर के छात्र की कोरोना से मौत, 6 अन्य स्टूडेंट्स भी संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण को लेकर विपक्ष के रुख पर तंज कसा है. मंगल पांडेय ने कहा "कोरोना के टीके को वैज्ञानिकों ने बनाया है. भारत में बन रहे दोनों टीके (को-वैक्सीन और कोविशील्ड) पर पूरी दुनिया को विश्वास है. दुनिया के कई देश भारत से टीका मांग रहे हैं ताकि वे अपने यहां टीकाकरण कर सकें. जिन टीकों पर पूरी दुनिया को विश्वास है उसपर विपक्ष के साथियों को भरोसा नहीं है. विपक्ष टीका पर सिर्फ राजनीतिक कर रहा है. विपक्ष में बैठे लोग कोरोना टीका को लेकर बायनबाजी कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति उन्हें नहीं करनी चाहिए."

देखें रिपोर्ट

बिहार में सिर्फ 368 एक्टिव मरीज
मंगल पांडेय ने कहा "मंगलवार को मुझे एनएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की जानकारी मिली. एनएमसीएच के और भी डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. विभाग इसपर नजर रखे हुए है."

"कोरोना से बचाव के लिए सरकार विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी का परिणाम है कि बिहार में 99.27 फीसदी रिकवरी रेट है. हमारे यहां कुल एक्टिव केस केवल 368 हैं. बिहार ने कोरोना से निपटने में बहुत बेहतर काम किया है. इसके बाद भी कोई घटना हो जाती है तो मन को दुख पहुंचता है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

पटना: बिहार में तीसरे चरण के टीकाकरण में विधायक और विधान पार्षद टीका लगवा रहे हैं, लेकिन अभी इससे विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों ने दूरी बना रखी है. इस संबंध में राजद का कहना है कि वे पहले विशेषज्ञों से राय लेंगे इसके बाद टीका लेने का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- NMCH के फाइनल ईयर के छात्र की कोरोना से मौत, 6 अन्य स्टूडेंट्स भी संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण को लेकर विपक्ष के रुख पर तंज कसा है. मंगल पांडेय ने कहा "कोरोना के टीके को वैज्ञानिकों ने बनाया है. भारत में बन रहे दोनों टीके (को-वैक्सीन और कोविशील्ड) पर पूरी दुनिया को विश्वास है. दुनिया के कई देश भारत से टीका मांग रहे हैं ताकि वे अपने यहां टीकाकरण कर सकें. जिन टीकों पर पूरी दुनिया को विश्वास है उसपर विपक्ष के साथियों को भरोसा नहीं है. विपक्ष टीका पर सिर्फ राजनीतिक कर रहा है. विपक्ष में बैठे लोग कोरोना टीका को लेकर बायनबाजी कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति उन्हें नहीं करनी चाहिए."

देखें रिपोर्ट

बिहार में सिर्फ 368 एक्टिव मरीज
मंगल पांडेय ने कहा "मंगलवार को मुझे एनएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की जानकारी मिली. एनएमसीएच के और भी डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. विभाग इसपर नजर रखे हुए है."

"कोरोना से बचाव के लिए सरकार विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी का परिणाम है कि बिहार में 99.27 फीसदी रिकवरी रेट है. हमारे यहां कुल एक्टिव केस केवल 368 हैं. बिहार ने कोरोना से निपटने में बहुत बेहतर काम किया है. इसके बाद भी कोई घटना हो जाती है तो मन को दुख पहुंचता है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.