ETV Bharat / state

बड़े पूजा पंडालों में रहेगी टीकाकरण की व्यवस्था, बाहर से आने वाले कराएं कोरोना जांच: मंगल पांडे - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बड़े पूजा पंडालों में कोरोना जांच और टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी. दुर्गा पूजा और छठ पर्व के मौके पर बाहर से आने वाले लोग अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं. पढ़ें पूरी खबर...

Mangal Pandey
मंगल पांडेय
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:34 PM IST

पटना: बिहार में दशहरा पर्व (Dussehra Festival) की धूम है. पूजा पंडालों के पास बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इससे कोरोना (Corona Pandemic) फैलने का डर बना हुआ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, 'दशहरा पर्व के दौरान पूजा पंडालों के आसपास भीड़ होती है. हमने लोगों से अपील की है कि पूजा पंडालों के आसपास भीड़ नहीं लगाएं. ज्यादा लोग अधिक समय तक एक जगह इकट्ठा नहीं रहें. कोरोना के प्रोटोकॉल का सभी लोग पालन करें. घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें. बार-बार यह आग्रह किया जा रहा है. इसके बाद भी ऐसा देखने में कम ही आता है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर जाएं. दशहरा में इस बात का खास ध्यान रखना है.'

देखें वीडियो

मंगल पांडे ने कहा, 'बड़े पूजा पंडालों के पास लोगों की कोरोना जांच की सुविधा रहेगी. कोरोना टीका की सुविधा भी रहेगी. सारे बड़े पूजा पंडालों में यह व्यवस्था बनाई जाएगी कि जो लोग चाहें आकर टीका ले सकते हैं. जो चाहें वे जांच करा सकते हैं. दुर्गा पूजा और छठ पूजा के समय बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं. आने वाले लोगों से मैं ईटीवी भारत के माध्यम से अपील कर रहा हूं कि आप जब घर पर आएं तो सबसे पहले अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. यह बहुत जरूरी है.'

"सरकार की तरफ से पूरी सुविधाएं हैं. आप चाहेंगे तो पंचायत में टीम जाकर आपकी जांच करेगी. सरकार आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना टेस्ट करा रही है और टीकाकरण भी हो रहा है. बाहर से आने वाले लोग यदि अपनी जांच करा लेंगे तो कोरोना का नया चेन बनने की संभावना नहीं रहेगी."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- 'महागठबंधन है कहां....? उपचुनाव में दोनों सीट NDA जीतेगा'

पटना: बिहार में दशहरा पर्व (Dussehra Festival) की धूम है. पूजा पंडालों के पास बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इससे कोरोना (Corona Pandemic) फैलने का डर बना हुआ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, 'दशहरा पर्व के दौरान पूजा पंडालों के आसपास भीड़ होती है. हमने लोगों से अपील की है कि पूजा पंडालों के आसपास भीड़ नहीं लगाएं. ज्यादा लोग अधिक समय तक एक जगह इकट्ठा नहीं रहें. कोरोना के प्रोटोकॉल का सभी लोग पालन करें. घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें. बार-बार यह आग्रह किया जा रहा है. इसके बाद भी ऐसा देखने में कम ही आता है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर जाएं. दशहरा में इस बात का खास ध्यान रखना है.'

देखें वीडियो

मंगल पांडे ने कहा, 'बड़े पूजा पंडालों के पास लोगों की कोरोना जांच की सुविधा रहेगी. कोरोना टीका की सुविधा भी रहेगी. सारे बड़े पूजा पंडालों में यह व्यवस्था बनाई जाएगी कि जो लोग चाहें आकर टीका ले सकते हैं. जो चाहें वे जांच करा सकते हैं. दुर्गा पूजा और छठ पूजा के समय बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं. आने वाले लोगों से मैं ईटीवी भारत के माध्यम से अपील कर रहा हूं कि आप जब घर पर आएं तो सबसे पहले अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. यह बहुत जरूरी है.'

"सरकार की तरफ से पूरी सुविधाएं हैं. आप चाहेंगे तो पंचायत में टीम जाकर आपकी जांच करेगी. सरकार आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना टेस्ट करा रही है और टीकाकरण भी हो रहा है. बाहर से आने वाले लोग यदि अपनी जांच करा लेंगे तो कोरोना का नया चेन बनने की संभावना नहीं रहेगी."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- 'महागठबंधन है कहां....? उपचुनाव में दोनों सीट NDA जीतेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.