ETV Bharat / state

मंगल पांडेय ने उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ को जून तक पूरा करने का दिया निर्देश - पटना

उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ के बन जाने से दक्षिणवर्ती जिलों भागलपुर, बांका, जमुई और उत्तर में अवस्थित मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और मधुबनी से यात्रा करने में एक घंटा कम समय लगेगा.

मंगल पांडेय
मंगल पांडेय
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:35 PM IST

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 234 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ निर्माण कार्य को इस साल जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इस पथ का निर्माण कार्य पूरा होन से मधेपुरा और भागलपुर के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

'यह सड़क उदाकिशुनगंज-भरगामा (एनएच-91) जो नेपाल सीमा पर अवस्थित है जो नौगछिया, भागलपुर और झारखंड सीमा पर अवस्थित हंसडीहा से जुड़ेगी. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की पथ निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में बताया गया कि वर्तमान में इस पथ की चौड़ाई 3.75 मीटर है. इसके चौड़ीकरण व उन्नयन से इसकी चौड़ाई 10 मीटर की हो जायेगी. इस पथ में आठ लघु पुल, 12 बाॅक्स पुलिया, 25 ह्यूम पाइप पुलिया का प्रावधान है'- मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री

मंगल पांडेय ने कहा कि इस पथ के बन जाने से दक्षिणवर्ती जिलों भागलपुर, बांका, जमुई और उत्तर में अवस्थित मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और मधुबनी से यात्रा करने में एक घंटा कम समय लगेगा. इसके साथ ही इस पथ के चौड़ीकरण से नवनिर्मित विजयघाट पुल की उपयेागिता और भी बढ़ जायेगी.

मंत्री मंगल पांडेय ने पथ निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति बनाये रखते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

उदाकिशुनगंज भटगामा पथ की खास बात...

  • 234 करोड़ की लागत से बन रही है 29.48 किमी सड़क
  • मधेपुरा व भागलपुर के बीच मजबूत होगी रोड कनेक्टिविटी
  • उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों को होगा लाभ
  • आठ लघु पुल, 12 बाॅक्स पुलिया, 25 ह्यूम पाइप पुलिया का प्रावधान है
  • दक्षिणा और उत्तर बिहार में आवागमन होगा आसान

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 234 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ निर्माण कार्य को इस साल जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इस पथ का निर्माण कार्य पूरा होन से मधेपुरा और भागलपुर के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

'यह सड़क उदाकिशुनगंज-भरगामा (एनएच-91) जो नेपाल सीमा पर अवस्थित है जो नौगछिया, भागलपुर और झारखंड सीमा पर अवस्थित हंसडीहा से जुड़ेगी. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की पथ निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में बताया गया कि वर्तमान में इस पथ की चौड़ाई 3.75 मीटर है. इसके चौड़ीकरण व उन्नयन से इसकी चौड़ाई 10 मीटर की हो जायेगी. इस पथ में आठ लघु पुल, 12 बाॅक्स पुलिया, 25 ह्यूम पाइप पुलिया का प्रावधान है'- मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री

मंगल पांडेय ने कहा कि इस पथ के बन जाने से दक्षिणवर्ती जिलों भागलपुर, बांका, जमुई और उत्तर में अवस्थित मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और मधुबनी से यात्रा करने में एक घंटा कम समय लगेगा. इसके साथ ही इस पथ के चौड़ीकरण से नवनिर्मित विजयघाट पुल की उपयेागिता और भी बढ़ जायेगी.

मंत्री मंगल पांडेय ने पथ निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति बनाये रखते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

उदाकिशुनगंज भटगामा पथ की खास बात...

  • 234 करोड़ की लागत से बन रही है 29.48 किमी सड़क
  • मधेपुरा व भागलपुर के बीच मजबूत होगी रोड कनेक्टिविटी
  • उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों को होगा लाभ
  • आठ लघु पुल, 12 बाॅक्स पुलिया, 25 ह्यूम पाइप पुलिया का प्रावधान है
  • दक्षिणा और उत्तर बिहार में आवागमन होगा आसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.