ETV Bharat / state

मंगल पांडे का विपक्ष पर हमला, 'कांग्रेस-RJD बताए कि बिहार से लाखों लोगों को क्यों करना पड़ा पलायन' - बेरोजगारी दिवस

17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने विपक्ष पर तगड़ा वार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को बताना चाहिए कि क्यों बिहार के लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ा?

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:05 PM IST

पटना: बिहार में विपक्षी दलों द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर बेरोजगारी दिवस (Unemployment Day) मनाया गया. बिहार सरकार ks स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने विपक्ष के इस रवैये पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनडीए से सवाल पूछने वालों को अपने कार्यकाल के बारे में जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मंगल पांडेय का दावा, 'CM की देखरेख में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार'

मंगल पांडे ने कहा कि 1952 से जब से देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू हुई है, 2015 तक कुछ वर्षों को छोड़ दिया जाए तो बिहार में और पूरे देश में कांग्रेस का या कांग्रेस के समर्थन से सरकारें चली हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह जवाब देना चाहिए कि इन वर्षों में आखिर क्या ऐसी नौबत आ गई कि प्रदेश के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ा. बिहार के लाखों लोगों को रोजगार के लिए क्यों दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ा.

देखें रिपोर्ट

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि बिहार के लोग जो पलायन करके बाहर गए हैं, वह अन्य प्रदेशों में जाकर राजा बन गए हैं. ऐसे लोगों को सिर्फ 2 शाम की भूख को मिटाने के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. लोगों को अपने परिवार का पेट चलाने की मजबूरी में पलायन करना पड़ा है और विपक्ष को पहले इसका जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मंगल पांडे का दावा- 'इस महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ लोगों का होगा वैक्सीनेशन'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में एनडीए की सरकार आई है सरकार ने रचनात्मक कार्य किए हैं. सरकार में आने के बाद उन लोगों ने रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम चलाए हैं. सरकार के अंदर भी उन लोगों ने लोगों को नौकरी दी है और रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं.

मंगल पांडे ने कहा कि उन लोगों ने राज्य की जनता को वादा किया था कि इस बार वह सरकार में आते हैं तो 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे और अभी सरकार में 10 महीने बीते हैं और इसी बीच विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार नौकरी देने का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्होंने कितनी नियुक्तियां कर दी है और अभी भी कई वैकेंसी आ रही हैं. इसके अलावा रोजगार के विभिन्न अवसर सृजित भी किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी विभागों में आने वाले दिनों में कई वैकेंसी जा रही हैं और 20 लाख लोगों को रोजगार देने के तरफ सरकार सकारात्मक दिशा में काम कर रही.

पटना: बिहार में विपक्षी दलों द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर बेरोजगारी दिवस (Unemployment Day) मनाया गया. बिहार सरकार ks स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने विपक्ष के इस रवैये पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनडीए से सवाल पूछने वालों को अपने कार्यकाल के बारे में जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मंगल पांडेय का दावा, 'CM की देखरेख में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार'

मंगल पांडे ने कहा कि 1952 से जब से देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू हुई है, 2015 तक कुछ वर्षों को छोड़ दिया जाए तो बिहार में और पूरे देश में कांग्रेस का या कांग्रेस के समर्थन से सरकारें चली हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह जवाब देना चाहिए कि इन वर्षों में आखिर क्या ऐसी नौबत आ गई कि प्रदेश के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ा. बिहार के लाखों लोगों को रोजगार के लिए क्यों दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ा.

देखें रिपोर्ट

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि बिहार के लोग जो पलायन करके बाहर गए हैं, वह अन्य प्रदेशों में जाकर राजा बन गए हैं. ऐसे लोगों को सिर्फ 2 शाम की भूख को मिटाने के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. लोगों को अपने परिवार का पेट चलाने की मजबूरी में पलायन करना पड़ा है और विपक्ष को पहले इसका जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मंगल पांडे का दावा- 'इस महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ लोगों का होगा वैक्सीनेशन'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में एनडीए की सरकार आई है सरकार ने रचनात्मक कार्य किए हैं. सरकार में आने के बाद उन लोगों ने रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम चलाए हैं. सरकार के अंदर भी उन लोगों ने लोगों को नौकरी दी है और रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं.

मंगल पांडे ने कहा कि उन लोगों ने राज्य की जनता को वादा किया था कि इस बार वह सरकार में आते हैं तो 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे और अभी सरकार में 10 महीने बीते हैं और इसी बीच विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार नौकरी देने का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्होंने कितनी नियुक्तियां कर दी है और अभी भी कई वैकेंसी आ रही हैं. इसके अलावा रोजगार के विभिन्न अवसर सृजित भी किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी विभागों में आने वाले दिनों में कई वैकेंसी जा रही हैं और 20 लाख लोगों को रोजगार देने के तरफ सरकार सकारात्मक दिशा में काम कर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.