पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ताजपोशी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के झारखंड प्रभारी रहे मंगल पांडेय ने चुटकी ली है. मंगल पांडेय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां अली बाबा और चालीस चोर वाली कहावत को चरितार्थ करती हैं.
मंगल पांडेय ने ट्टवीट कर कहा, 'झारखण्ड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूरब से चिट फण्ड पंहुचा था, तो दक्षिण से 2G वही उत्तर से चारा घोटाला तो मध्य से नेशनल हेराल्ड और रही सही कसर मुख्यमंत्री जी के पिता जी के कोयला घोटाला ने पूरी कर दी.'
-
झारखण्ड में हुए आज शपथ ग्रहण समारोह में पूरब से चिट फण्ड पंहुचा था , तो दक्षिण से 2G वही उत्तर से चारा घोटाला तो मध्य से नेशनल हेराल्ड और रही सही कसर मुख्यमंत्री जी के पिता जी के कोयला घोटाला ने पूरी कर दी |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखण्ड में हुए आज शपथ ग्रहण समारोह में पूरब से चिट फण्ड पंहुचा था , तो दक्षिण से 2G वही उत्तर से चारा घोटाला तो मध्य से नेशनल हेराल्ड और रही सही कसर मुख्यमंत्री जी के पिता जी के कोयला घोटाला ने पूरी कर दी |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 29, 2019झारखण्ड में हुए आज शपथ ग्रहण समारोह में पूरब से चिट फण्ड पंहुचा था , तो दक्षिण से 2G वही उत्तर से चारा घोटाला तो मध्य से नेशनल हेराल्ड और रही सही कसर मुख्यमंत्री जी के पिता जी के कोयला घोटाला ने पूरी कर दी |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 29, 2019
'शपथ ग्रहण समारोह भ्रष्टाचार की मिली-जुली पटकथा थी'
पांडेय ने आगे लिखा, 'इसकी पटकथा तो जीतते ही मुख्यमंत्री ने होटवार जेल के कैदी वार्ड में भ्रष्टाचारी नंवर वन से आशीर्वाद लेकर लिख दी थी. यह शपथ ग्रहण समारोह भ्रष्टाचार की मिली-जुली पटकथा थी, जो कि हमारे झारखंड के भाई-बहनों को झेलनी पड़ेगी.'
'आने वाले समय में जेल वाले तो जेल में ही रहेंगे'
पांडेय ने कहा कि 'विपक्षी एकता के नाम गैर एनडीए दलों का जुटान देश के संविधान और अस्मिता के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के नये अवसर पाने के लिए है. वैसे भी भ्रष्टाचार के कलाकार देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से घबराहट में थे. इस वजह से किसी बड़े स्कैंडल को अंजाम नहीं दे पाते थे. अब ऐसे दागी नेताओं को लूट का नया अड्डा समृद्ध झारखंड मिल गया है, लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी. आने वाले समय में जेल वाले तो जेल में ही रहेंगे और बेल वाले बहुत जल्द जेल जाएंगें.'