ETV Bharat / state

20 दिन पहले लापता हुआ युवक बरामद, अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर खेत में छोड़ा

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:10 PM IST

मनेर थानाक्षेत्र के बस्ती रोड निवासी रजनीश विश्वकर्मा 20 दिन पहले पटना जाने के दौरान रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. रजनीश को अपराधियों ने वैशाली जिले के लालगंज में हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था. गांव के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले किया.

Rajneesh Vishwakarma
रजनीश विश्वकर्मा

पटना: 20 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक को मनेर पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया. मामले में किसी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार दहशत में है.

पटना जाने के दौरान लापता हुए थे रजनीश
मनेर थानाक्षेत्र के बस्ती रोड निवासी रजनीश विश्वकर्मा 20 दिन पहले पटना जाने के दौरान रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. रजनीश को वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. रजनीश को अपराधियों ने सुनसान बधार (खेत) में हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था. गांव के लोगों ने उन्हें लालगंज पुलिस के हवाले किया जहां से मनेर पुलिस उन्हें मनेर लेकर आई.

वाटर पार्क के मालिक पर लगाया आरोप
रजनीश ने बताया कि उसे बिहटा स्थित हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क के मालिक राहुल और उसके भाई ने अगवा कर लिया था. उन्होंने जुए में हारे 5 करोड़ रुपए और जिससे पैसा लिया था उन्हें फंसाने की बात कह मुझे प्रकाश नाम के व्यक्ति पर केस दर्ज करने को कहा था. मना करने पर वाटर पार्क में मारपीट करने के बाद हाथ-पैर बांध दिया. इसके बाद आखों पर पट्टी बांध दी और वैशाली जिले के लालगंज ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में मुझे बधार में फेंक दिया. मैं डरा हुआ था कि हत्या हो जाएगी. वे लोग मुझे वहीं छोड़कर भाग गए. बगल के एक गैस गोदाम के लोगों ने मेरे हाथ-पैर को खोला और लालगंज थाना के हवाले किया.

डरा सहमा है परिवार
रजनीश ने कहा कि उन्हें डर है कि उनको या उनके परिवार के लोगों को जान से मारा जा सकता है. रजनीश के परिवार के लोग डरे सहमे हैं. उनके माता पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवक से पुलिस ने पूछताछ की है. युवक ने कई लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"केस नंबर 38/21 मामले में पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से फोन आया था कि रजनीश नामक युवक थाना पहुंचा है, जिसके बाद एक टीम बनाकर उसे लाने के लिए पुलिस को लालगंज भेजा गया. उसे सकुशल बरामद कर मनेर लाया गया. युवक से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है."- मधुसूदन कुमार, मनेर थानाध्यक्ष

पटना: 20 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक को मनेर पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया. मामले में किसी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार दहशत में है.

पटना जाने के दौरान लापता हुए थे रजनीश
मनेर थानाक्षेत्र के बस्ती रोड निवासी रजनीश विश्वकर्मा 20 दिन पहले पटना जाने के दौरान रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. रजनीश को वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. रजनीश को अपराधियों ने सुनसान बधार (खेत) में हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था. गांव के लोगों ने उन्हें लालगंज पुलिस के हवाले किया जहां से मनेर पुलिस उन्हें मनेर लेकर आई.

वाटर पार्क के मालिक पर लगाया आरोप
रजनीश ने बताया कि उसे बिहटा स्थित हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क के मालिक राहुल और उसके भाई ने अगवा कर लिया था. उन्होंने जुए में हारे 5 करोड़ रुपए और जिससे पैसा लिया था उन्हें फंसाने की बात कह मुझे प्रकाश नाम के व्यक्ति पर केस दर्ज करने को कहा था. मना करने पर वाटर पार्क में मारपीट करने के बाद हाथ-पैर बांध दिया. इसके बाद आखों पर पट्टी बांध दी और वैशाली जिले के लालगंज ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में मुझे बधार में फेंक दिया. मैं डरा हुआ था कि हत्या हो जाएगी. वे लोग मुझे वहीं छोड़कर भाग गए. बगल के एक गैस गोदाम के लोगों ने मेरे हाथ-पैर को खोला और लालगंज थाना के हवाले किया.

डरा सहमा है परिवार
रजनीश ने कहा कि उन्हें डर है कि उनको या उनके परिवार के लोगों को जान से मारा जा सकता है. रजनीश के परिवार के लोग डरे सहमे हैं. उनके माता पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवक से पुलिस ने पूछताछ की है. युवक ने कई लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"केस नंबर 38/21 मामले में पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से फोन आया था कि रजनीश नामक युवक थाना पहुंचा है, जिसके बाद एक टीम बनाकर उसे लाने के लिए पुलिस को लालगंज भेजा गया. उसे सकुशल बरामद कर मनेर लाया गया. युवक से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है."- मधुसूदन कुमार, मनेर थानाध्यक्ष

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.