पटना (मनेर) : राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड के प्रमुख की कुर्सी गिरने और खींचतान के बाद बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन पदाधिकारी सह दानापुर अनुमंडल अधिकारी विनोद दुहन की देखरेख में चुनाव हुआ.
उपचुनाव में 25 पंचायत समिति सदस्यों में से 22 समिति सदस्यों ने भाग लिया. अधिकारियों की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. प्रखंड प्रमुख के लिए उम्मीदवार के तौर पर कांति सिंह ने नामांकन दाखिल किया. कांति सिंह के प्रतिद्वंदी के रूप में किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण अधिकारियों ने कांति सिंह को निर्विरोध मनेर प्रखंड प्रमुख निर्वाचित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया. समिति सदस्यों व निर्वाचित प्रखंड प्रमुख के समर्थकों ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. प्रखंड प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
"मनेर की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है. अभी मनेर प्रखंड प्रमुख का कार्यकाल भी कम है, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा पूरी निष्ठा से काम करूंगी. हर समस्या का समाधान करूंगी."- कांति सिंह, नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख, मनेर
उपचुनाव में निर्विरोध चुनी गईं प्रखंड प्रमुख कांति सिंह, लोगों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत - कांति सिंह
कांति सिंह के प्रतिद्वंदी के रूप में किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण अधिकारियों ने कांति सिंह को निर्विरोध मनेर प्रखंड प्रमुख निर्वाचित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया.
पटना (मनेर) : राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड के प्रमुख की कुर्सी गिरने और खींचतान के बाद बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन पदाधिकारी सह दानापुर अनुमंडल अधिकारी विनोद दुहन की देखरेख में चुनाव हुआ.
उपचुनाव में 25 पंचायत समिति सदस्यों में से 22 समिति सदस्यों ने भाग लिया. अधिकारियों की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. प्रखंड प्रमुख के लिए उम्मीदवार के तौर पर कांति सिंह ने नामांकन दाखिल किया. कांति सिंह के प्रतिद्वंदी के रूप में किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण अधिकारियों ने कांति सिंह को निर्विरोध मनेर प्रखंड प्रमुख निर्वाचित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया. समिति सदस्यों व निर्वाचित प्रखंड प्रमुख के समर्थकों ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. प्रखंड प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
"मनेर की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है. अभी मनेर प्रखंड प्रमुख का कार्यकाल भी कम है, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा पूरी निष्ठा से काम करूंगी. हर समस्या का समाधान करूंगी."- कांति सिंह, नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख, मनेर