पटना: मनन कुमार मिश्रा (Manan Kumar Mishra) एक बार फिर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) के चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं. वे रिकॉर्ड छठी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं. ये अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड हैं, क्योंकि वे एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने बीसीआई के अध्यक्ष के रूप में इतनी बार इस पद को सुशोभित किया है. उनके निर्वाचन पर बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार पुनः बिहार को गौरवान्वित किया है.
ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड ने बढ़ाई बिहार सरकार की परेशानी, 7 फरवरी को हाईकोर्ट में देना होगा जवाब
बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने मनन मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि वे छठी बार बीसीआई अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व, ईमानदार प्रयास और अथक परिश्रम की बदौलत यह मंजिल हासिल किया है. उधर पटना हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने भी उनको बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो इतिहास रचा है, उसे अब शायद ही कोई दोहरा पाएगा.
वरीय अधिवक्ता पीके शाही, पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल वरीय अधिवक्ता एसडी संजय और वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह ने भी मिश्रा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है. पटना हाईकोर्ट के विधि संवाददाताओं ने भी उनके छठी मर्तबे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन पर व्यक्त की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP