पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी (Firing In Danapur Patna) की घटना को अंजाम दिया गया है. दानापुर थाना अंतर्गत चित्रकुट नगर में सोमवार की रात अपराधी किस्म के लोगों ने अनिल राय की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य युवक संजीत भी बुरी तरह जख्मी हुआ है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बोधगया BMP कैंप में प्रशिक्षु जवान की गोली मारकर हत्या.. 'साथी ने ली जान'
तिलक समारोह में आए व्यक्ति की मौत: स्थानीय लोगों के मुताबिक मोहल्ले में तिलक आया हुआ था. इसी दौरान पंछी राय के पुत्र संजीत कुमार किसी से मारपीट करने लगा. जब मारपीट को शांत करवाने के लिए कुछ लोग गए, तब दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उसी समय अनिल राय को बदमाशों ने तीन गोलियां मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं युवक संजीत बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रोड नंबर 4 निवासी अनिल राय के रुप में हुई है.
"दो दिन पहले मृतक अनिल राय के बेटे की स्मैकरों से किसी बात के लिए झंझट और मारपीट हुई थी. उसी मारपीट के कारण अनिल को गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है"- स्थानीय
स्मैकरों से हुआ था विवाद: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो दिन पहले मृतक अनिल राय के बेटे की स्मैकरों से किसी बात के लिए झंझट और मारपीट हुई थी. उसी मारपीट के कारण अनिल को गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के कारण पता नही चल पाया है. मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जख्मी संजीत शराब तस्करी मामले में जेल भी जा चुका है.