पटनाः बिहार के पटना में मनेर थाना क्षेत्र (Maner police station) में 24 घंटे के अंदर हत्या की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया. पहली घटना तब हुई जब दोस्तनगर में दशहरा घूमने निकले एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के टीलहारी चौक के पास रविवार देर रात हुई. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी नेता अरविंद सिंह (BJP Leader Murder In Patna) की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
मनेर थाना इलाके की है घटनाः दोनों घटना राजधानी पटना से सटे मनेर थाना इलाके की है, जहां दुर्गा पूजा में मेला घूमने आए दो लोगों की अलग- अलग जगह पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहली घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत पीएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घायल युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के दोष्टनगर ब्रह्मचारी निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया पूर्व के विवाद को लेकर ये हत्या की गई है, फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
बीजेपी नेता की हत्याः वहीं, पुलिस ने अभी पहली हत्या का मामला सुलझाया भी नहीं था कि दूसरी हत्या का मामला मनेर थाना क्षेत्र के टीलहारी चौक के पास रविवार देर रात हुआ. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी नेता अरविंद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.
गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदीः स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरे क्षेत्र में गश्त करता तो इस तरह की घटना नहीं होती. बीजेपी नेता और एक अन्य युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन हत्यारे निडर होकर घूम रहे हैं. इधर हत्या के बाद से पटना पुलिस की टीम हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है. बीजेपी नेता की हत्या के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने मनेर NH-30 मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया, लेकिन वरीय अधिकारी के आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के दोस्तनगर ब्रह्मचारी गांव निवासी मनीष कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि थाना क्षेत्र के ही टीलहारी चौक के पास बीजेपी नेता अरविंद सिंह की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. फिलहाल दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. हालांकि दोनों हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.
"मनेर थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या हुई है. उनमें एक बीजेपी नेता अरविंद सिंह भी शामिल हैं. अज्ञात अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया है. दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. दोनों की हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन अभी नहीं मिला है, आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा"- राजीव रंजन, थानाध्यक्ष