पटना: राजधानी पटना में इन दिनों निजी अस्पतालों की लापरवाही के कई मामले सामने आए है. यहां अस्पताल की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत गई. इसके बाद से लोग काफी आक्रोशित हैं.
मामला जिले के आशियाना नगर एक अस्पताल की है. दरअसल, दानापुर से आए 60 वर्षीय मरीज का इलाज चल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक परिजनों को मरीज के इलाज की रकम समय पर देने को कहा गया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि समय पर पैसा नहीं जमा करने पर मरीज की जान की गारंटी नहीं होगी.
परिजनों का अस्पताल पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि समय पर पैसा नहीं जमा करने पर मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा नहीं गई है, जिससे मरीज की जान चली गई. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह डॉक्टर ने जानबूझकर लापरवाही की है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
पुलिस छानबीन में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही अश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी.