पटना: राजधानी पटना के गौरी थाना इलाके में युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. मसाढी गांव में एक युवक ने खुद को गोलीमार कर (Man Sucide In Patna ) आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटना के बाद परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : बिहार : जीविका दीदी को मिला गारेंटर बनने का खामियाजा, घर में घुस कर जिंदा जलाया
दरअसल, गौरीचक के मसाढ़ी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र मृतक मनीष की शादी कुछ महीने पूर्व ही हुई थी. वह कुछ दिनों से तनाव में था. घर में भी वह काफी गुमसुम रहने लगा था. इसके पीछे क्या कारण था. इस बात की जानकारी उसके घरवालों को भी नहीं हो सकी थी. मंगलवार की रात वह कहीं बाहर से घर लौटा और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया
वहीं, थोड़ी देर बाद कमरे से फायरिंग की आवाज सुनाई दी. परिवार के सदस्य उसके कमरे की तरफ भागे. कमरे का दरवाजा खोलने के बाद देखा गया कि मनीष मृत पड़ा था. पूरे मामले में गौरीचक थाना के एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से तनाव में था. एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. घर के बाकी सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पटना में लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान मालिक को गोलियों से भूना