पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बावजूद आए दिन काफी संख्या में शराब की बरामदगी की जा रही है. ऐसे में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन सीतामढ़ी में शराब माफिया छापेमारी करने गई पुलिस बल पर शराब माफियाओं ने ही फायरिंग कर दी. जिसमें एक दारोगा शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'बागपत कांड'! शराब तस्करों से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर
'शराब माफिया और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता है. इसलिए उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. पहले तो सिर्फ आम लोगों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन अब पुलिस को भी निशाना बनाया जा रहा है. जब तक सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती, जिनका सांठगांठ अपराधियों और शराब माफियाओं से है. तब तक इस तरीके की घटना बिहार में बढ़ती रहेगी.'- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले
शराबबंदी कानून की उड़ रही धज्जियां
राज्य सचिव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही है. सरकार अगर वाकई चाहती है किस तरीके की घटना बिहार में ना हो और शराब बंदी कानून सख्ती से लागू हो तो सबसे पहले सरकार को अपराधियों और शराब माफिया को संरक्षण देना बंद करना होगा. साथ ही ऐसे लोग जो सरकार में रहकर शराब माफिया का साथ दे रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करनी होगी तभी इस तरह की घटना पर लगाम लग पाएगा.