पटना: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनेरल सेक्रेटरी व इमारत ए शरिया के अमीर ए शरियत मौलाना वली रहमानी के निधन पर भाकपा माले ने गहरा शोक जताया है. इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें : सैयद वली रहमानी के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना
राज्य सचिव कुणाल ने जताया शोक
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि उनके परिवार को ईश्वर शक्ति दे ताकि वह इस दुख की घड़ी को सहन कर सके. Bवहीं उन्होंने कहा कि सीएए , एनआरसी, एनपीआर विरोधी आंदोलन में मौलाना वली रहमानी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका थी. बिहार में इस आंदोलन को उन्होंने संगठित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 25 जनवरी 2020 को जब बिहार के विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ मानव श्रृंखला का निर्माण किया था तब उनकी अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई थी.
ये भी पढ़ें : पटना के पारस अस्पताल में अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी का निधन
मानव श्रृंखाल में थी अहम भूमिका
इमारत ए शरिया में उन्होंने बैठक आयोजित कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही जनता के समर्थन में यदि कोई उचित आंदोलन होता था तो उसमें भी उनकी काफी अहम भूमिका रहती थी. उनका निधन पूरे राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई होना बेहद ही मुश्किल है. बता दें कि हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव, खानकाह-ए-रहमानिया मुंगेर के सज्जादानशीं, रहमानी 30 के संस्थापक और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे.