पटना: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और चुनाव की तैयारियां भी काफी जोरों-शोरों से चल रही है. इसी बीच कोरोना महामारी ने सबकी मुसीबतें थोड़ी बहुत बढ़ा दी है, लेकिन भाकपा माले के एक उम्मीदवार अमरजीत कुशवाहा की मुसीबतें दोगुनी हो गई है.
पिछले 5 वर्षों से जेल में हैं अमरजीत कुशवाहा
दरअसल अमरजीत कुशवाहा जो 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के उम्मीदवार हैं वह पिछले 5 वर्षों से जेल में बंद हैं. उनके ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन, हत्या का प्रयास, दंगा, उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं. लेकिन पार्टी को इन पर पूरा भरोसा है कि चुनाव जीतेंगे इसलिए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है.
एनडीए सरकार से ऊब चुकी है जनता
पार्टी के कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने बताया कि अमरजीत कुशवाहा को झूठे और बेबुनियादी मामलों में फंसाकर जेल में बंद कर दिया गया है और उन्हें बेल भी नहीं मिली है. जीरादेई की जनता से उनका लगाओ काफी गहरा है. जनता उनके साथ हैं और वह इस बार भारी मतों से विजयी होंगे. अमरजीत कुशवाहा के लिए मुश्किल कुछ भी नहीं है क्योंकि जनता अब एनडीए सरकार से ऊब चुकी है और जीरादेई से शुरू होकर पूरे बिहार तक जनता यह दिखाएगी और एनडीए को उखाड़ फेंकेगी.