पटनाः पूरे देश में नए एमवी एक्ट को सख्ती से लागू किया गया है. सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम में यातायात नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ बिहार में भी जमकर विरोध हुआ है. वहीं, राजधानी पटना में युवाओं की एक टोली लोगों को गूलाब का फूल देकर नए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है.
राजधानी पटना का सबसे व्यस्त इलाका कारगिल चौक, जहां सुबह-सुबह धड़ल्ले से लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. बिना हेलमेट के युवा और महिलाएं आते-जाते हैं. सरपट बाइक, स्कूटी चलाने वालों को युवाओं की टोली गुलाब का फूल भेंट कर रही है. युवा समाजसेवी कृष्णा के नेतृत्व में यह टोली शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गांधीगिरी के जरिए जागरुकता का पाठ पढ़ा रही है.
फूल देकर कर रहे निवेदन
कारगिल चौक पर हाथों में गुलाब का फूल लिए युवाओं ने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर फूल भेंट की. कई चालकों ने हेलमेट न लगाने के पीछे तर्क दिए. लेकिन इन युवाओं ने गुलाब का फूल देते हुए यातायात नियम को पालान करने का आग्रह किया. वाहन चालकों से निवेदन करते हुए कहा कि नियम का पालन करने से उनका और उनके परिवार का ही फायदा है. आप सुरक्षित तो आपके घर का भविष्य सुरक्षित.
बिना सीट बेल्ट लगाए दारोगा को दिया गूलाब का फूल
इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. गांधी मैदान थाने की जिप्सी पर सवार दारोगा बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे थे. लोगों को जागरूक कर रहे युवाओं की नजर पुलिस की जिप्सी पर गई. युवाओं ने तुरंत जिप्सी पर बैठे दारोगा के हाथों में गुलाब का फूल दिया और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया. हालांकि इस दौरान दारोगा ने सीट बेल्ट न लगाने के पीछे गाड़ी से बार-बार उतरने को बहाना बनाया.
स्वच्छता अभियान की तरह चले जागरुकता अभियान
वहीं, टीम का नेतृत्व कर रहे कृष्णा ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से विशेष आग्रह किया है. कृष्णा ने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान को चलाया गया, उसी तरह ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया जाए. पहले लोगों को इस यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जाए. उसके बाद कानून का पालन नहीं करने वालों कठोर दंड का प्रावधान हो.
नए एक्ट का विरोध-प्रदर्शन
गौरतलब है कि नए नियम को लेकर राजधानी पटना में भी आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. मोटर वाहन अधिनियम में भारीभरकम जुर्माना पर हंगामा और प्रदर्शन जगह-जगह किया गया है. पटना हाईकोर्ट के वकील भी इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. विदित हो कि कई राज्य नए MV एक्ट को लागू नहीं कर पायी है.