ETV Bharat / state

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर युवाओं की गांधीगिरी, चालकों को फूल भेंट कर किया जागरूक

लोगों ने कहा कि देश में पहले जागरुकता अभियान चलाया जाए. बिना जागरुकता के भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है, इससे जनता आहत हो रही है.

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:47 PM IST

वाहन चालकों को जागरूक करते युवा

पटनाः पूरे देश में नए एमवी एक्ट को सख्ती से लागू किया गया है. सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम में यातायात नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ बिहार में भी जमकर विरोध हुआ है. वहीं, राजधानी पटना में युवाओं की एक टोली लोगों को गूलाब का फूल देकर नए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है.

patna traffic
फूळ भेंट कर ट्रफिक नियमों का पालन करने का किया अनुरोध

राजधानी पटना का सबसे व्यस्त इलाका कारगिल चौक, जहां सुबह-सुबह धड़ल्ले से लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. बिना हेलमेट के युवा और महिलाएं आते-जाते हैं. सरपट बाइक, स्कूटी चलाने वालों को युवाओं की टोली गुलाब का फूल भेंट कर रही है. युवा समाजसेवी कृष्णा के नेतृत्व में यह टोली शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गांधीगिरी के जरिए जागरुकता का पाठ पढ़ा रही है.

kargil chowck
कारगल चौक पर गांधीगिरी करते युवा

फूल देकर कर रहे निवेदन
कारगिल चौक पर हाथों में गुलाब का फूल लिए युवाओं ने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर फूल भेंट की. कई चालकों ने हेलमेट न लगाने के पीछे तर्क दिए. लेकिन इन युवाओं ने गुलाब का फूल देते हुए यातायात नियम को पालान करने का आग्रह किया. वाहन चालकों से निवेदन करते हुए कहा कि नियम का पालन करने से उनका और उनके परिवार का ही फायदा है. आप सुरक्षित तो आपके घर का भविष्य सुरक्षित.

patna police
दारोगा को फूल भेट करता कृष्णा

बिना सीट बेल्ट लगाए दारोगा को दिया गूलाब का फूल
इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. गांधी मैदान थाने की जिप्सी पर सवार दारोगा बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे थे. लोगों को जागरूक कर रहे युवाओं की नजर पुलिस की जिप्सी पर गई. युवाओं ने तुरंत जिप्सी पर बैठे दारोगा के हाथों में गुलाब का फूल दिया और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया. हालांकि इस दौरान दारोगा ने सीट बेल्ट न लगाने के पीछे गाड़ी से बार-बार उतरने को बहाना बनाया.

KRISHNA
कृष्णा, युवा समाजसेवी

स्वच्छता अभियान की तरह चले जागरुकता अभियान
वहीं, टीम का नेतृत्व कर रहे कृष्णा ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से विशेष आग्रह किया है. कृष्णा ने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान को चलाया गया, उसी तरह ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया जाए. पहले लोगों को इस यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जाए. उसके बाद कानून का पालन नहीं करने वालों कठोर दंड का प्रावधान हो.

कारगिल चौक पर फूल देकर लोगों को जागरुक कर रहे युवा

नए एक्ट का विरोध-प्रदर्शन
गौरतलब है कि नए नियम को लेकर राजधानी पटना में भी आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. मोटर वाहन अधिनियम में भारीभरकम जुर्माना पर हंगामा और प्रदर्शन जगह-जगह किया गया है. पटना हाईकोर्ट के वकील भी इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. विदित हो कि कई राज्य नए MV एक्ट को लागू नहीं कर पायी है.

पटनाः पूरे देश में नए एमवी एक्ट को सख्ती से लागू किया गया है. सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम में यातायात नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ बिहार में भी जमकर विरोध हुआ है. वहीं, राजधानी पटना में युवाओं की एक टोली लोगों को गूलाब का फूल देकर नए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है.

patna traffic
फूळ भेंट कर ट्रफिक नियमों का पालन करने का किया अनुरोध

राजधानी पटना का सबसे व्यस्त इलाका कारगिल चौक, जहां सुबह-सुबह धड़ल्ले से लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. बिना हेलमेट के युवा और महिलाएं आते-जाते हैं. सरपट बाइक, स्कूटी चलाने वालों को युवाओं की टोली गुलाब का फूल भेंट कर रही है. युवा समाजसेवी कृष्णा के नेतृत्व में यह टोली शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गांधीगिरी के जरिए जागरुकता का पाठ पढ़ा रही है.

kargil chowck
कारगल चौक पर गांधीगिरी करते युवा

फूल देकर कर रहे निवेदन
कारगिल चौक पर हाथों में गुलाब का फूल लिए युवाओं ने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर फूल भेंट की. कई चालकों ने हेलमेट न लगाने के पीछे तर्क दिए. लेकिन इन युवाओं ने गुलाब का फूल देते हुए यातायात नियम को पालान करने का आग्रह किया. वाहन चालकों से निवेदन करते हुए कहा कि नियम का पालन करने से उनका और उनके परिवार का ही फायदा है. आप सुरक्षित तो आपके घर का भविष्य सुरक्षित.

patna police
दारोगा को फूल भेट करता कृष्णा

बिना सीट बेल्ट लगाए दारोगा को दिया गूलाब का फूल
इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. गांधी मैदान थाने की जिप्सी पर सवार दारोगा बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे थे. लोगों को जागरूक कर रहे युवाओं की नजर पुलिस की जिप्सी पर गई. युवाओं ने तुरंत जिप्सी पर बैठे दारोगा के हाथों में गुलाब का फूल दिया और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया. हालांकि इस दौरान दारोगा ने सीट बेल्ट न लगाने के पीछे गाड़ी से बार-बार उतरने को बहाना बनाया.

KRISHNA
कृष्णा, युवा समाजसेवी

स्वच्छता अभियान की तरह चले जागरुकता अभियान
वहीं, टीम का नेतृत्व कर रहे कृष्णा ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से विशेष आग्रह किया है. कृष्णा ने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान को चलाया गया, उसी तरह ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया जाए. पहले लोगों को इस यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जाए. उसके बाद कानून का पालन नहीं करने वालों कठोर दंड का प्रावधान हो.

कारगिल चौक पर फूल देकर लोगों को जागरुक कर रहे युवा

नए एक्ट का विरोध-प्रदर्शन
गौरतलब है कि नए नियम को लेकर राजधानी पटना में भी आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. मोटर वाहन अधिनियम में भारीभरकम जुर्माना पर हंगामा और प्रदर्शन जगह-जगह किया गया है. पटना हाईकोर्ट के वकील भी इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. विदित हो कि कई राज्य नए MV एक्ट को लागू नहीं कर पायी है.

Intro:1 सितंबर से पूरे देश में कढ़ाई के साथ लागू हुआ मोटर वाहन अधिनियम में यातायात नियम तोड़ने पर कठोर आर्थिक दंड के प्रावधान लगाए गए और इसको लेकर भारत के कई हिस्सों के साथ साथ बिहार की राजधानी पटना में भी आम लोगों के विरोध का सामना कभी ट्रैफिक कर्मी को तो कभी परिवहन कर्मी को करना पड़ रहा है आम लोग मोटर वाहन अधिनियम मे लगाए गए कठोर आर्थिक दंड के जगह-जगह हंगामा प्रदर्शन भी करते दिख रहे हैं और इस यातायात नियम को लेकर राजधानी पटना के कारगिल चौक पर युवाओं की एक टोली लोगों को गुलाब का फूल देखकर यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैBody:पटना के कारगिल चौक पर हाथों में गुलाब का फूल लिए युवाओं की एक टोली बाइक पर हेलमेट ना पहनने वाले लोगों यातायात नियम ना मानने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनसे आग्रह कर रही है की यातायात नियमों के पालन करने से उनका और उनके परिवार का ही फायदा है और इसी कड़ी में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर सुबह-सुबह गस्ती कर रहे हैं गांधी मैदान थाने की जिप्सी पर सवार दरोगा सीट बेल्ट नहीं लगा रही थी तभी लोगों को जागरूक कर रही युवाओं की स्टोरी की नजर गांधी मैदान थाने के जिप्सी पर पड़ी तो युवाओं ने तुरंत उस जिप्सी पर बैठे दरोगा के हाथों में गुलाब का फूल देकर उन्हें भी सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया हालांकि इस दौरान दरोगा जी कुछ खींजे खीजे से नजर आए....Conclusion:वहीं पटना के कारगिल चौक पर लोगों को जागरूक कर रहे युवाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि पहले लोगों को इस यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जाए और उसके बाद लोगों पर कठोर दंड के प्रावधान रखे जाएं.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.