पटना: राजधानी के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सांसद गांव के पास एनएच 31 पर ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया.
पीएमसीएच किया गया रेफर
अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में कई अन्य लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं. जिसका इलाज अन्य जगहों पर चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची अथमलगोला पुलिस घटना के बाद से छानबीन में जुटी है.
ऑटो में 8 लोग थे सवार
बता दें कि घायल व्यक्तियों में तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. ऑटो में लगभग 8 लोग सवार थे. जबकि बाइक पर दो लोग थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.