पटना: तेजस्वी यादव के राजभवन मार्च को लेकर आज दिनभर सूबे का पारा चढ़ा रहा. बिहार की राजनीति में हलचलें तेज थी तो वहीं प्रशासन के लिए भी चुनौतियां कम नहीं थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के मार्च को लेकर चप्पे चप्पे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. वहीं अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हंगामे के बाद से ही रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री परेशान (Passengers Upset Due to Train Cancellation) ना हो इसको लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ें- किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान
रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम: कहीं कोई उपद्रव न हो इसको लेकर प्रशासन ने खास एतिहात बरता. अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन और ज्यादा मुस्तैदी से तमाम घटनाक्रमों पर अपनी नजर बनाए हुए है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. साथ ही यात्रियों को विशेष सुविधा देने के भी इंतजाम किये गए.
मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू: पटना जंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ ही चहल पहल बढ़ गयी है. यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं और सफर कर रहे हैं. हालांकि अभी भी कई ट्रेन पूरी तरह से प्रभावित हैं जिस कारण से कई यात्रियों को परेशानी हो रही है. मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों (passenger train started from bihar) का परिचालन किया गया. पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर अभी भी पुलिस बल की तैनाती है.
स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: कोई भी उपद्रवी तत्व रेलवे को क्षति ना पहुचाएं इसके लिए मुक्कमल व्यवस्था देखने को मिली. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अभी भी पुलिस बल की तैनाती है. कोई भी उपद्रवी तत्व रेलवे को क्षति ना पहुचाएं इसके लिए मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं.
"रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. कोई भी उपद्रवी तत्व रेलवे को नुकसान ना पहुंचाए इस पर ध्यान रखा जा रहा है. आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी."- विरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल