पटना: राजधानी में बड़ी वारदात हुई है. रेलवे के कर्मचारी के कमरे की बालकनी से उसी के घर में काम करने वाली नौकरानी का शव बरामद किया गया है. मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र (Patrakar Nagar Police Station) में साउथ चित्रगुप्त नगर (Crime in South Chitragupta Nagar Patna) इलाके का है. महिला का शव रेलिंग से लटका हुआ मिला है. मृतक की पहचान शमीमा खातून के रूप में हुई है. शमीमा का शव रेलवे कर्मचारी हरे कृष्ण मुरारी (Patna Railway employee Hare Krishna Murari) के कमरे के बालकनी से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
पढ़ें- भागलपुर: वरिष्ठ वकील कामेश्वर पांडेय की हत्या, घर से नौकरानी का भी शव बरामद
नौकरानी का घर में मिला शव: बताया जाता है कि शमीमा रेलवे इंजीनियर के घर मे मेड का काम करती थी. सोमवार की रात वह अपने घर से रोज की तरह अपने परिवार के साथ खाना खाकर हरे कृष्ण मुरारी के घर काम करने पहुंची थी. शमीमा के घरवालों को मंगलवार को उसकी मौत की सूचना मिली. मृतक शमीमा के पिता हासिम मियां बताते हैं उनकी बेटी शमीमा हरे कृष्ण मुरारी के घर उसके बच्चे संभालने से लेकर उसके घर के कामकाज को संभालने तक का काम 24 घंटे किया करती थी.
पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: वहीं इलाके में शमीमा की मौत की बात फैलते ही इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने आगजनी और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता हाशिम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया है की पैसा लेकर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया गया.
"मुझे कहा गया कि आप गरीब आदमी हैं केस मुकदमा काहे के लिए कीजिएगा, कुछ पैसा लेकर मामले को रफा दफा कर दीजिए. यह कहकर हमें थाने से भेज दिया गया. हमारी बेटी की हत्या की गई है. शमीमा के गले में निशान है."- हासिम मियां , मृतका के पिता
वहीं घटना के बाद घर छोड़कर इंजीनियर और उसकी पत्नी पुलिस के सामने ही फरार हो गए है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना से आक्रोश में आये लोगो ने सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया है. फिलहाल तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति को संभालने का प्रयास जारी है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"हमने एफएसएल की टीम को बुलाया है. अनुसंधान किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. जो भी इस मामले में संलिप्त हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा. हमें सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. हम पर जो आरोप लग रहे हैं वह गलत है."- मनोरंजन भारती , थाना प्रभारी, पत्रकार नगर
यह भी पढ़ें- बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP