पटना: लॉकडाउन में महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली सैनिटरी पैड की किल्लत से भी निजात दिलाने कि लिए महिला विकास मंच की ओर से सैनेटरी पैड का वितरण किया गया. मौके पर महिला विकास मंच की सचिव वीणा मानवी ने बताया कि बंदी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवार की महिलाओं को हो रही थी. इसी क्रम में गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित फ्रेजर रोड इलाके में स्टॉल लगाकर 65 परिवारों के बीच सेनेटरी पैड और राशन का वितरण किया गया.
'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया वितरण'
इस बाबत सचिव वीणा मानवी ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व जूझ रहा है. लोग अपने घरों में कैद हैं, अधिकतर दुकानें बंद पड़ी हैं. इस महामारी में महिलाओं को सैनेटरी पैड के लिए परेशान होना पड़ रहा था. इसको देखते हुए महिला विकास मंच की ओर से स्थानीय थाने की मदद से गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री के साथ-साथ सैनेटरी पैड का वितरण किया गया. वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.
'महिलाओं की जरूरत सैनेटरी पैड'
वहीं, सैनेटरी पैड का वितरण कर रही महिला विकास मंच की कार्यकर्ता सुनीता देवी ने बताया कि जिस तरह मनुष्य के लिए भोजन की जरूरत होती है. ठीक वैसे ही सैनेटरी पैड भी महिलाओं की जरूरत होते हैं. इस माहवारी में अगर सफाई का ध्यान न रखा जाए तो बीमारी फैलने का खतरा रहता है. लॉकडाउन की वजह से सैनेटरी पैड मिलने में काफी समस्या आ रही है. इस वजह से संस्था ने खाद्य सामग्री के साथ सैनेटरी पैड का वितरण किया.