ETV Bharat / state

आने वाले समय में चिराग पासवान नहीं देख पाएंगे लोकसभा का मुंह- महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी ने कहा कि रामविलास पासवान ने जिस पार्टी को अपनी मेहनत के बूते खड़ा किया, पहचान दिलाई, उसे चिराग पासवान ने बर्बाद कर दिया. चिराग ने जिस प्रकार से जदयू को हराने के लिए काम किया, जनता उन्हें पहचान चुकी है.

Maheshwar hajari
महेश्वर हजारी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 3:18 PM IST

पटना: जदयू नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए है कहा कि रामविलास पासवान ने जिस पार्टी (लोजपा) को अपनी मेहनत के बूते खड़ा किया, पहचान दिलाई, उसे चिराग पासवान ने बर्बाद कर दिया. महेश्वर ने कहा कि चिराग ने जिस प्रकार से जदयू को हराने के लिए काम किया जनता उन्हें पहचान चुकी है. तय है कि वह आने वाले समय में लोकसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे.

चिराग को पहचान चुकी है जनता- हजारी
जदयू नेता ने कहा, 'विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू को कई सीट पर नुकसान पहुंचाया. चिराग कहते रहे कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. लोजपा और बीजेपी की सरकार बनेगी. लोजपा को विधानसभा चुनाव में केवल एक सीट पर जीत मिली. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है, लेकिन इसके बाद भी चिराग पासवान ने पिछले दिनों कहा कि बिहार सरकार का गिरना तय है. इसलिए कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी सभी सीटों पर करें.'

महेश्वर हजारी का बयान

'चुनाव में साफ लग रहा था कि जीतने के लिए नहीं जदयू का पैर खींचने के लिए चिराग पासवान काम कर रहे हैं. हम लोग तो शुरू से कहते रहे कि वोट कटवा पार्टी के रूप में लोजपा चुनाव लड़ रही है. जिस प्रकार से जेडीयू उम्मीदवारों का पांव खींचने का काम चिराग पासवान ने किया है जनता भी पहचान गई है.'- महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री

'चिराग ने नीतीश को नाराज कर बढ़ाई अपनी मुश्किल'
महेश्वर हजारी का इशारा अगले लोकसभा चुनाव की ओर है. हालांकि अभी चुनाव में काफी समय है. चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को नाराज कर बिहार में अपनी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ा ली हैं. रामविलास पासवान के निधन से खाली राज्यसभा सीट पर चिराग अपनी मां रीना पासवान को भेजना चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार के कारण बीजेपी ने भी हिम्मत नहीं दिखाई और उस सीट पर अब सुशील मोदी राज्यसभा जाएंगे.

पटना: जदयू नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए है कहा कि रामविलास पासवान ने जिस पार्टी (लोजपा) को अपनी मेहनत के बूते खड़ा किया, पहचान दिलाई, उसे चिराग पासवान ने बर्बाद कर दिया. महेश्वर ने कहा कि चिराग ने जिस प्रकार से जदयू को हराने के लिए काम किया जनता उन्हें पहचान चुकी है. तय है कि वह आने वाले समय में लोकसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे.

चिराग को पहचान चुकी है जनता- हजारी
जदयू नेता ने कहा, 'विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू को कई सीट पर नुकसान पहुंचाया. चिराग कहते रहे कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. लोजपा और बीजेपी की सरकार बनेगी. लोजपा को विधानसभा चुनाव में केवल एक सीट पर जीत मिली. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है, लेकिन इसके बाद भी चिराग पासवान ने पिछले दिनों कहा कि बिहार सरकार का गिरना तय है. इसलिए कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी सभी सीटों पर करें.'

महेश्वर हजारी का बयान

'चुनाव में साफ लग रहा था कि जीतने के लिए नहीं जदयू का पैर खींचने के लिए चिराग पासवान काम कर रहे हैं. हम लोग तो शुरू से कहते रहे कि वोट कटवा पार्टी के रूप में लोजपा चुनाव लड़ रही है. जिस प्रकार से जेडीयू उम्मीदवारों का पांव खींचने का काम चिराग पासवान ने किया है जनता भी पहचान गई है.'- महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री

'चिराग ने नीतीश को नाराज कर बढ़ाई अपनी मुश्किल'
महेश्वर हजारी का इशारा अगले लोकसभा चुनाव की ओर है. हालांकि अभी चुनाव में काफी समय है. चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को नाराज कर बिहार में अपनी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ा ली हैं. रामविलास पासवान के निधन से खाली राज्यसभा सीट पर चिराग अपनी मां रीना पासवान को भेजना चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार के कारण बीजेपी ने भी हिम्मत नहीं दिखाई और उस सीट पर अब सुशील मोदी राज्यसभा जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.