पटना: चुनावी आहट के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिस पर जेडीयू ने हम पार्टी के स्टैंड पर जबर्दस्त पलटवार किया है. प्रदेश के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि जीतन राम मांझी अब खुद को विपक्ष की भूमिका में देखना चाहते हैं.
'विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं जीतन राम मांझी'
योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के काम की तारीफ करते नहीं थकते हैं. लेकिन अब वह खुद को विपक्ष की भूमिका में देखना चाहते हैं. मंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में जिस तरीके से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने काम किया है. वह अपने आप में मिसाल है. हमें जनता ने काम के लिए वोट दिया है. हम काम में विश्वास रखते हैं.