ETV Bharat / state

Mahavir Mandir Trust: 331करोड़ रु का बजट पारित, खोले जाएंगे अस्पताल और संस्कृत विद्यालय - महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर

महावीर मंदिर न्यास (Mahavir Mandir Trust ) ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 331 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. इसमें धार्मिक न्यास बोर्ड को 1.20 करोड़ दिया जाएगा. विराट रामायण मंदिर के निर्माण के लिए 80 करोड़ और जानकी जन्मस्थान मंदिर के लिए 10 करोड़ दिया जाएगा.

Mahavir Mandir
Mahavir Mandir
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:15 PM IST

पटना: महावीर मंदिर न्यास (Mahavir Mandir Trust ) ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 331 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. इसमें धार्मिक न्यास बोर्ड को 1.20 करोड़ दिया जाएगा. विराट रामायण मंदिर के निर्माण के लिए 80 करोड़ और जानकी जन्मस्थान मंदिर के लिए 10 करोड़ दिया जाएगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर के अनुसार महावीर कैंसर संस्थान की आय 149.76 करोड़ और व्यय 151.16 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: श्रीराम के जन्म पर ड्रोन से बरसाए जाएंगे फूल, देवलोक से पुष्पवर्षा होने का एहसास

कैथवलिया में रामायण मन्दिरः महावीर आरोग्य संस्थान और महावीर नेत्रालय को मिलाकर आय 24 करोड़ और व्यय 22.98 करोड़ रुपये है. महावीर वात्सल्य अस्पताल की आय 33.15 करोड़ और व्यय 33.33 करोड़ रुपये अनुमानित है. महावीर अस्पतालों के घाटे की भरपाई महावीर मन्दिर न्यास करेग. विराट रामायण मन्दिर के लिए सर्वाधिक धनराशि इस वित्तीय वर्ष के बजट में सबसे ज्यादा 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट कैथवलिया में रामायण मन्दिर बनाया जा रहा है.

3 नये अस्पताल का निर्माणः सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थान मन्दिर निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. कोईलवर के निकट सकरडी में पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मन्दिर निर्माण पर 1 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. किशोर कुणाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 3 नये अस्पतालों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. पटना के राजीव नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशिष्ट अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में छात्र बनेंगे रामायण के पंडित, वैशाली जिले में खुलेगी Ramayan University

राघव आरोग्य मन्दिरः अयोध्या में शुरू हो रहे राघव आरोग्य मन्दिर (राम) अस्पताल के लिए भी एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस अस्पताल में वैरागी साधु-सन्यासियों का निःशुल्क इलाज होगा. जबकि गरीब मरीजों को भी रियायती दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ में बच्चों के लिए निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के लिए 8.80 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है. यह बच्चों के लिए देश का पहला विशिष्ट कैंसर अस्पताल होगा.

अस्पतालों के विकास पर होंगे खर्चः महावीर मन्दिर द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, विशालनाथ अस्पताल आदि में गरीब मरीजों के इलाज के बिल में छूट पर 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के कैंसर पीड़ितों के निःशुल्क इलाज पर 1 करोड़ रुपये और अन्य कैंसर मरीजों को एक यूनिट ब्लड निःशुल्क मुहैया कराने पर 50 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. महावीर मन्दिर न्यास अपने अस्पतालों के विकास के लिए 2.80 करोड़ रुपये अनुदान देगा.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वी चंपारण में होगा विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग का निर्माण: आचार्य किशोर कुणाल

तीन शोध एवं शिक्षण संस्थान खुलेगाः आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रामायण शोध संस्थान, संस्कृत विद्यालय और कन्या विद्यालय भी खोला जाएगा. वित्तीय वर्ष में वैशाली जिला के इस्माइलपुर में पूर्व से प्रस्तावित रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना पर 1 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अतिरिक्त महावीर मन्दिर तीन महत्वपूर्ण शोध एवं शिक्षण संस्थान खोलेगा. वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस और आध्यात्म रामायण पर गहन शोध के लिए रामायण शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है. इसके लिए 60 लाख रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है. पटना में एक संस्कृत विद्यालय और वैशाली के इस्माइलपुर में कन्या विद्यालय खोले जाएंगे.

मरीजों को निःशुल्क भोजनः अयोध्या और सीतामढ़ी में अन्नक्षेत्रों के लिए कुल 3.5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान चालू वित्तीय वर्ष में किया गया है. महावीर मन्दिर में संचालित दरिद्र नारायण भोज, अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए संचालित राम रसोई और पुनौराधाम में श्रद्धालुओं के लिए चल रही सीता रसोई शामिल है. महावीर मन्दिर के सभी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क भोजन देने के लिए 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. गरीबों को अन्य प्रकार की सहायता मद में 50 लाख, दलित उत्थान एवं सहायता के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

"वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए महावीर मंदिर न्यास का 331 करोड़ का बजट पारित हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में महावीर मंदिर की आय 31करोड़ आंकी गई है, अनुमानित खर्च मात्र तीन करोड़ है. एक प्रकार 28 करोड़ की बचत होगी"- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास

पटना: महावीर मंदिर न्यास (Mahavir Mandir Trust ) ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 331 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. इसमें धार्मिक न्यास बोर्ड को 1.20 करोड़ दिया जाएगा. विराट रामायण मंदिर के निर्माण के लिए 80 करोड़ और जानकी जन्मस्थान मंदिर के लिए 10 करोड़ दिया जाएगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर के अनुसार महावीर कैंसर संस्थान की आय 149.76 करोड़ और व्यय 151.16 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: श्रीराम के जन्म पर ड्रोन से बरसाए जाएंगे फूल, देवलोक से पुष्पवर्षा होने का एहसास

कैथवलिया में रामायण मन्दिरः महावीर आरोग्य संस्थान और महावीर नेत्रालय को मिलाकर आय 24 करोड़ और व्यय 22.98 करोड़ रुपये है. महावीर वात्सल्य अस्पताल की आय 33.15 करोड़ और व्यय 33.33 करोड़ रुपये अनुमानित है. महावीर अस्पतालों के घाटे की भरपाई महावीर मन्दिर न्यास करेग. विराट रामायण मन्दिर के लिए सर्वाधिक धनराशि इस वित्तीय वर्ष के बजट में सबसे ज्यादा 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट कैथवलिया में रामायण मन्दिर बनाया जा रहा है.

3 नये अस्पताल का निर्माणः सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थान मन्दिर निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. कोईलवर के निकट सकरडी में पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मन्दिर निर्माण पर 1 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. किशोर कुणाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 3 नये अस्पतालों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. पटना के राजीव नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशिष्ट अस्पताल के लिए एक करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में छात्र बनेंगे रामायण के पंडित, वैशाली जिले में खुलेगी Ramayan University

राघव आरोग्य मन्दिरः अयोध्या में शुरू हो रहे राघव आरोग्य मन्दिर (राम) अस्पताल के लिए भी एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस अस्पताल में वैरागी साधु-सन्यासियों का निःशुल्क इलाज होगा. जबकि गरीब मरीजों को भी रियायती दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ में बच्चों के लिए निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के लिए 8.80 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है. यह बच्चों के लिए देश का पहला विशिष्ट कैंसर अस्पताल होगा.

अस्पतालों के विकास पर होंगे खर्चः महावीर मन्दिर द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, विशालनाथ अस्पताल आदि में गरीब मरीजों के इलाज के बिल में छूट पर 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के कैंसर पीड़ितों के निःशुल्क इलाज पर 1 करोड़ रुपये और अन्य कैंसर मरीजों को एक यूनिट ब्लड निःशुल्क मुहैया कराने पर 50 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. महावीर मन्दिर न्यास अपने अस्पतालों के विकास के लिए 2.80 करोड़ रुपये अनुदान देगा.

इसे भी पढ़ेंः पूर्वी चंपारण में होगा विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग का निर्माण: आचार्य किशोर कुणाल

तीन शोध एवं शिक्षण संस्थान खुलेगाः आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रामायण शोध संस्थान, संस्कृत विद्यालय और कन्या विद्यालय भी खोला जाएगा. वित्तीय वर्ष में वैशाली जिला के इस्माइलपुर में पूर्व से प्रस्तावित रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना पर 1 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अतिरिक्त महावीर मन्दिर तीन महत्वपूर्ण शोध एवं शिक्षण संस्थान खोलेगा. वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस और आध्यात्म रामायण पर गहन शोध के लिए रामायण शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है. इसके लिए 60 लाख रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है. पटना में एक संस्कृत विद्यालय और वैशाली के इस्माइलपुर में कन्या विद्यालय खोले जाएंगे.

मरीजों को निःशुल्क भोजनः अयोध्या और सीतामढ़ी में अन्नक्षेत्रों के लिए कुल 3.5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान चालू वित्तीय वर्ष में किया गया है. महावीर मन्दिर में संचालित दरिद्र नारायण भोज, अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए संचालित राम रसोई और पुनौराधाम में श्रद्धालुओं के लिए चल रही सीता रसोई शामिल है. महावीर मन्दिर के सभी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क भोजन देने के लिए 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. गरीबों को अन्य प्रकार की सहायता मद में 50 लाख, दलित उत्थान एवं सहायता के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

"वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए महावीर मंदिर न्यास का 331 करोड़ का बजट पारित हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में महावीर मंदिर की आय 31करोड़ आंकी गई है, अनुमानित खर्च मात्र तीन करोड़ है. एक प्रकार 28 करोड़ की बचत होगी"- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.