ETV Bharat / state

Mahavir Arogya Sansthan: रांची की महिला के पेट से डॉक्टरों की टीम ने निकाला 5 किलो का बड़ा गोला - रांची महिला के पेट से 5 किलो का गोल निकला

महावीर आरोग्य संस्थान में सिस्टिक ओवेरियन मास का ऑपरेशन किया गया. रांची की 50 वर्षीया महिला के पेट से 5 किलोग्राम वजन का बड़ा गोला निकाला गया. महिला पिछले पांच वर्षों से पेट दर्द से परेशान थी. पढ़ें, विस्तार से.

Mahavir Arogya Sansthan
Mahavir Arogya Sansthan
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:58 PM IST

पटना: महावीर आरोग्य संस्थान में डाॅक्टरों ने सिस्टिक ओवेरियन मास का सफल ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के जरिए रांची की 50 वर्षीया महिला बेबी कुमारी के पेट से 5 किलोग्राम वजन का बड़ा गोला निकाला गया. महिला पिछले पांच वर्षों से पेट दर्द से परेशान थी. रांची में काफी इलाज के बाद भी राहत नहीं मिलने पर पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में चेकअप कराया था.

इसे भी पढ़ेंः Mahavir Arogya Sansthan: महिला की बच्चेदानी से 4 किलो का बेनाइन ट्यूमर निकाला, 32 सप्ताह के गर्भ जैसा था गांठ

एमआरआई जांच में बीमारी का चला पता: महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान के स्त्री रोग विभाग की डाॅक्टर रावी और डाॅ श्वेता गुप्ता ने मरीज की जांच की. फिर महिला का सिटी स्कैन और एमआरआई जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में महिला के पेट में कांप्लेक्स सिस्टिक ओवेरियन मास का पता चला था. महावीर आरोग्य संस्थान के गैस्ट्रो सर्जन डाॅ संजीव कुमार के नेतृत्व में डाॅ रावी, डाॅ श्वेता और निश्चेतना चिकित्सक डाॅ अरविन्द आदित्य की टीम ने सर्जरी के जरिए कॉम्प्लेक्स सिस्टिक ओवेरियन मास को निकाल कर महिला को राहत दिलाई.

"महिला के पेट में बड़ा गोला होने के कारण उसकी आंत पर बहुत दबाव हो रहा था. उसके कारण महिला को दैनिक क्रियाकर्म करने में भी बहुत पीड़ा होती थी. पोस्ट ऑपरेशन समुचित देखभाल के बाद महिला को महावीर आरोग्य संस्थान से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई."- डाॅ संजीव, महावीर आरोग्य संस्थान के गैस्ट्रो सर्जन

डॉक्टर की टीम को दी बधाईः महावीर आरोग्य संस्थान में सफल ऑपरेशन के बाद इसकी चर्चा हो रही है. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को धन्यवाद कहा है. अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष रासबिहारी सिंह और कार्यकारी निदेशक डाॅ अभय प्रसाद ने पड़ोसी राज्य से आयी मरीज की जटिल सफल सर्जरी के लिए डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी है.

पटना: महावीर आरोग्य संस्थान में डाॅक्टरों ने सिस्टिक ओवेरियन मास का सफल ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के जरिए रांची की 50 वर्षीया महिला बेबी कुमारी के पेट से 5 किलोग्राम वजन का बड़ा गोला निकाला गया. महिला पिछले पांच वर्षों से पेट दर्द से परेशान थी. रांची में काफी इलाज के बाद भी राहत नहीं मिलने पर पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में चेकअप कराया था.

इसे भी पढ़ेंः Mahavir Arogya Sansthan: महिला की बच्चेदानी से 4 किलो का बेनाइन ट्यूमर निकाला, 32 सप्ताह के गर्भ जैसा था गांठ

एमआरआई जांच में बीमारी का चला पता: महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान के स्त्री रोग विभाग की डाॅक्टर रावी और डाॅ श्वेता गुप्ता ने मरीज की जांच की. फिर महिला का सिटी स्कैन और एमआरआई जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में महिला के पेट में कांप्लेक्स सिस्टिक ओवेरियन मास का पता चला था. महावीर आरोग्य संस्थान के गैस्ट्रो सर्जन डाॅ संजीव कुमार के नेतृत्व में डाॅ रावी, डाॅ श्वेता और निश्चेतना चिकित्सक डाॅ अरविन्द आदित्य की टीम ने सर्जरी के जरिए कॉम्प्लेक्स सिस्टिक ओवेरियन मास को निकाल कर महिला को राहत दिलाई.

"महिला के पेट में बड़ा गोला होने के कारण उसकी आंत पर बहुत दबाव हो रहा था. उसके कारण महिला को दैनिक क्रियाकर्म करने में भी बहुत पीड़ा होती थी. पोस्ट ऑपरेशन समुचित देखभाल के बाद महिला को महावीर आरोग्य संस्थान से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई."- डाॅ संजीव, महावीर आरोग्य संस्थान के गैस्ट्रो सर्जन

डॉक्टर की टीम को दी बधाईः महावीर आरोग्य संस्थान में सफल ऑपरेशन के बाद इसकी चर्चा हो रही है. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को धन्यवाद कहा है. अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष रासबिहारी सिंह और कार्यकारी निदेशक डाॅ अभय प्रसाद ने पड़ोसी राज्य से आयी मरीज की जटिल सफल सर्जरी के लिए डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.