पटना: महाराष्ट्र में एनसीपी में हुए बगावत को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्षी एकजुटता के लिए एक तरफ शरद पवार ने पटना में बैठक की थी और बेंगलुरु में बैठक की घोषणा की थी. दूसरी तरफ उनकी पार्टी का बड़ा धड़ा महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया. अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बड़ी टूट हुई है. अजित पवार उप मुख्यमंत्री बन गए हैं उनके कई विधायक मंत्री बन गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting: पटना पहुंचे शरद पवार, कहा- 'मणिपुर जल रहा है, इस पर होगी चर्चा'
"विपक्षी दलों की बैठक में जो जो पार्टियां शामिल हो रही है, एनसीपी की तरह उसका भी हश्र होने वाला है. मोदी के खिलाफ कोई सुनना नहीं चाहता है. विपक्ष के सांसद विधायक को भी लग रहा है कि उनका बेड़ा पार मोदी के नाम पर ही होगा. मोदी का विरोध करेंगे तो नहीं बच पाएंगे"- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
शरद पवार पर भरोसा नहीं रहाः प्रेम रंजन पटेल से जब यह पूछा गया कि इस सबके पीछे बीजेपी का हाथ है तो उन्होंने इससे इंकार किया. कहा कि उनकी पार्टी के लोगों का ही शरद पवार पर भरोसा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि जब शरद पवार पर उनकी पार्टी का ही भरोसा नहीं रहा तो विपक्षी एकजुटता के लिए बैठक क्या बुलाएंगे. जब उनके परिवार के लोग ही उन पर भरोसा नहीं कर सके तो दूसरी पार्टियां क्या भरोसा करेंगी.
दुनिया में नरेंद्र मोदी की गूंज हो रहीः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जनता की चाहत नरेंद्र मोदी ही है. जब दुनिया में नरेंद्र मोदी की गूंज हो रही है तो भारत में कौन रोकेगा. उन्होंने कहा कि जो पार्टियां नरेंद्र मोदी का विरोध करेगी उसका हाल एनसीपी जैसा ही होगा. नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया है.