पटना : राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. महागठबंधन भी अब चुनावी मोड में दिख रही है. महागठबंधन की ओर से भी पूर्णिया में बड़ी रैली की तैयारी हो रही है. भाजपा ने प्रस्तावित रैली को लेकर महागठबंधन पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता विनोद (BJP spokesperson Vinod Sharma ) शर्मा ने कहा है कि महागठबंधन की रैली सुपर फ्लॉप होने वाली है.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: बंद कमरे में उपेंद्र कुशवाहा से मिले JDU एमएलसी रामेश्वर महतो, कहा- 'तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं'
25 फरवरी को महागठबंधन का होगा रैली: 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन के प्रस्तावित रैली पर प्रवक्ता विनोद शर्मा ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है. हमारी पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन उनकी लोकप्रियता से घबराकर महागठबंधन के घटक दल रैली करने की तैयारी कर रही है. महागठबंधन की रैली सुपर फ्लॉप होने वाली है.
"महागठबंधन में एकता नहीं है. नेताओं के अनाप शनाप बयान से नीतीश कुमार भी दहशत में हैं. उन्हें डर सता रहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी कहीं पाला नहीं बदल लें. इसी डर को कम करने के लिए 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली हो रही है. यह रैली पूरी तरह से सुपर फ्लॉप साबित होगी." - विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
महागठबंधन में एकता नहीं : विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह मेढ़क को तरीजू पर तोला नहीं जा सकता है. वहीं हाल महागठबंन का है. इनके नेता सत्ता के लोभ में पाला बदलने को आतूर हैं. महागठबंधन में एकता नहीं है. वहीं महागठबंधन में उठा पटक से नीतीश कुमार भी दहशत में हैं. उन्हे डर सता रहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी कहीं पाला नहीं बदल लें. इसी डर को कम करने के लिए 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली हो रही है.