ETV Bharat / state

Mahagathbandhan Govt One year : 'पहली कलम से 10 लाख नौकरी का वादा का हवा हवाई'.. विजय सिन्हा - Mahagath Bandhan Govt One year

एक साल पहले तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, लेकिन उनका यह वादा हवा हवाई हो गया. बिहार में महागठबंधन का एक साल पूरा होने पर विजय सिन्हा ने जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा
विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 4:13 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा (Mahagath Bandhan Govt One year) हो गया. एक ओर बिहार सरकार अपनी उपलब्धि गिना रही है, वहीं विपक्ष बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर निशाना साध रहा है. बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के वादे को याद किया. तेजस्वी ने कहा था कि सरकार में आते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'क्या नीतीश आईने में अपनी शक्ल देखते होंगे?..' महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर सम्राट चौधरी का हमला

सरकार की योजना विफलः सरकार का एक साल पूरा हो गया, लेकिन अभी तक 10 तो दूर एक लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है. विजय सिन्हा बिहार में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए सरकार पर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने जो 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की जो योजना बनाई थी. वह विफल साबित हो गई. यह सरकार की एक साल की उलब्धि है.

"डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी और रेजगार देने का काम करेंगे, लेकिन एक साल पूरा होने को है, उनका वादा हवा हवाई हो गया. बेरोजगार और नौजवानों को ठगने का काम किया गया है. सरकार को एक साल की उपलब्धि में 10 लाख नौकरी का हिसाब देना चाहिए." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

नौकरी मांगने पर लाठीचार्जः नौकरी मांगने वाले युवाओं और शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया गया. बिजली मांगने पर गोली चलाई गई. एक साल की यही उपलब्धि रही है. 1700 करोड़ का पुल पानी में बह गया. जो दोषी अधिकारी हैं, उनपर कार्रवाई नहीं करके उनका प्रमोशन कर दिया गया. कुर्सी की लालच में नीतीश कुमार बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर रोक नहीं लग पा रहे हैं. जिन लोगों की गोद में बैठकर सत्ता चला रहे हैं, वही लोग अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं.

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा (Mahagath Bandhan Govt One year) हो गया. एक ओर बिहार सरकार अपनी उपलब्धि गिना रही है, वहीं विपक्ष बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर निशाना साध रहा है. बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के वादे को याद किया. तेजस्वी ने कहा था कि सरकार में आते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 'क्या नीतीश आईने में अपनी शक्ल देखते होंगे?..' महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर सम्राट चौधरी का हमला

सरकार की योजना विफलः सरकार का एक साल पूरा हो गया, लेकिन अभी तक 10 तो दूर एक लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है. विजय सिन्हा बिहार में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए सरकार पर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने जो 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की जो योजना बनाई थी. वह विफल साबित हो गई. यह सरकार की एक साल की उलब्धि है.

"डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी और रेजगार देने का काम करेंगे, लेकिन एक साल पूरा होने को है, उनका वादा हवा हवाई हो गया. बेरोजगार और नौजवानों को ठगने का काम किया गया है. सरकार को एक साल की उपलब्धि में 10 लाख नौकरी का हिसाब देना चाहिए." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

नौकरी मांगने पर लाठीचार्जः नौकरी मांगने वाले युवाओं और शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया गया. बिजली मांगने पर गोली चलाई गई. एक साल की यही उपलब्धि रही है. 1700 करोड़ का पुल पानी में बह गया. जो दोषी अधिकारी हैं, उनपर कार्रवाई नहीं करके उनका प्रमोशन कर दिया गया. कुर्सी की लालच में नीतीश कुमार बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर रोक नहीं लग पा रहे हैं. जिन लोगों की गोद में बैठकर सत्ता चला रहे हैं, वही लोग अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.