पटना: राजद प्रदेश कार्यालय में आज कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhni Assembly By Election) को लेकर महागठबंधन के नेताओं के बीच बैठक हुई जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh), जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सीपीआईएम के विधायक महबूब अली, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़, हम के नेता रविन्द्र कुमार मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा चुनाव बिहार का चुनाव नहीं है बल्कि राष्ट्र का चुनाव है. किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, देश का चुनाव है. हमारी पार्टी के नेता और साथी दलों के नेता कुढ़नी के इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की सभी दलों की बैठक, जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में जीत की बनी रणनीति
'कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव होना है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. हमलोग जनता के सामने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगा.' - जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
'महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा वहां मैदान में हैं. जनता लगातार जनता दल यूनाइटेड का साथ देती रही है और इस बार भी हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. महागठबंधन का यही उद्देश्य है कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे भारत से हटाना. यानी देश को भाजपा मुक्त करने की राजनीति हमलोग कर रहे हैं. भाजपा के लोग कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यही है कि जनता पूरी तरह से गठबंधन के पक्ष में एकजुट है और कुढ़नी का उपचुनाव हम लोग जीत रहे हैं.' - उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
'गली-गली जाकर हमलोग प्रचार अभियान चलाएंगे. आज की बैठक में यही रणनीति बनी है और इसपर महागठबंधन के सभी दल काम करेंगे. भाजपा को पटखनी देने का काम करेंगे. उपचुनाव में महागठबंध की जीत होगी. ये बिहार का उपचुनाव बहुत कुछ तय करेगी. जनता इस बार पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है.' - महबूब अली, सीपीआईएम विधायक
'आज की बैठक में महागठबंधन दल के सभी नेता थे और यही विचार हुआ को एकजुट होकर सभी कार्यकर्ता भी चुनाव प्रचार में घर-घर जाएंगे और जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत निश्चित है.' - राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव : गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाला जाना है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जेडीयू और राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम नेता लगातार कुढ़नी में कैंप कर रहे हैं. बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव भी पहुंचे. तुर्की ब्लॉक परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के आने के साथ ही समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया की कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं.
'लालू जी और नीतीश कुमार ने मिलकर मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. किस दल का उम्मीदवार है यह महत्वपूर्ण नहीं है. महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में मनोज कुशवाहा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जीताना है'- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
दो दिसंबर को नीतीश कुमार करेंगे प्रचार : बता दें कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम 2 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुढ़नी में है. कुढ़नी में 5 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए बहुत ज्यादा समय बचा नहीं है. अंतिम समय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने अपनी ताकत झोंकने का फैसला लिया है. कुढ़नी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के बीच है. वैसे तो यह आरजेडी का सीटिंग सीट था, लेकिन आरजेडी ने सीट जेडीयू को दिया है. इससे पहले गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अस्वस्थ होने के कारण मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार नहीं किया था. इस को लेकर कई तरह की चर्चा भी होती रही. लेकिन अब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का एक साथ कार्यक्रम बन गया है. इसमें महागठबंधन की एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश होगी.