पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी के बांसडीह गांव में अस्थाई मतदान केंद्र बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पिछले चुनाव में भी लोगों ने मतदान केंद्र बनाने की मांग की थी. लेकिन उस वक्त भी इस गांव के बारे में गंभीरता नहीं दिखाई गई थी. दरअसल ग्रामीणों की माने तो दबंगों की मनमानी और मारपीट की वजह से वोट नहीं डाल पाते हैं. हर चुनाव में लड़ायी झगड़ा होता है. इसलिए बांसडीह के मतदाताओं में अभी से ही आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बताया जाता है कि कराय पंचायत के लहसुना गांव से सैकड़ों महादलित परिवार बांसडीह मुसहरी में आकर बस गए थे. उसके बाद से लगातार वहीं जाकर वोट देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार बांसडीह गांव के वार्ड नंबर 5 में ही वोट देने की मांग इनकी ओर से की जा रही है. अपनी मांगों को लेकर अभी से ही महादलित गांव के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अस्थायी बूथ बनाने की मांग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एक तरफ जहां बिगुल बज चुका है वहीं दूसरी ओर लगातार मतदाताओं की सूची तैयार किया जा रहा है. वहीं बांसडीह महादलित गांव के सैकड़ों ग्रामीण वोटर इस बार अपने ही गांव में मतदान कराने को लेकर अस्थाई बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं और वार्ड नंबर 5 में ही अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं, जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं.