ETV Bharat / state

आज पदभार ग्रहण करेंगे मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग की मिली है जिम्मेदारी - बहादुरपुर विधानसभा

मंत्री मदन सहनी ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी होने पर कहा कि इससे किसी काम में कोई बाधा नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम करते रहे हैं.

Madan sahni
Madan sahni
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:11 AM IST

पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो 85 दिनों से कयास और अटकलों का दौर था, वह मंगलवार की दोपहर तक शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही थम गया. नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 मंत्रियों को जगह मिली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के आवास पर जश्न का माहौल है. इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले विधायक मदन साहनी के घर पर देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. मंत्री बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे.

'नहीं रुका किसी विभाग का काम'
मंत्री मदन सहनी ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी होने पर कहा कि इससे किसी काम में कोई बाधा नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम करते रहे हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की वजह से किसी भी विभाग का काम नहीं रुका.

"हमें जो विभाग मिला है उसमें काफी काम करने का स्कोप है. काम को समझने में हमें अभी दो तीन दिन लगेंगे. इसके बाद रफ्तार के साथ काम किया जाएगा. सभी विभाग का अपना महत्व होता है."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार

देखें रिपोर्ट

विभाग में है काम का स्कोप
मंत्री ने कहा कि सभी विभागों की जिम्मेदारी बड़ी होती है. उन्होंने कहा कि हालांकि समाज कल्याण विभाग में ज्यादा स्कोप होता है. इसमें दिव्यांग, गरीब और अन्य लोगों की मदद का अवसर मिलता है. मदन सहनी ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले उपभोक्ता विभाग में हमने काफी सुधार के काम किए थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने हमें समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ेः नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट

पहले भी रह चुके हैं मंत्री
मदन सहनी के आवास पर उनके क्षेत्र बहादुरपुर विधानसभा से सैंकड़ों समर्थक बधाई देने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली. बता दें कि मदन सहनी पहले भी बिहार सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं.

पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो 85 दिनों से कयास और अटकलों का दौर था, वह मंगलवार की दोपहर तक शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही थम गया. नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 मंत्रियों को जगह मिली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के आवास पर जश्न का माहौल है. इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले विधायक मदन साहनी के घर पर देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. मंत्री बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे.

'नहीं रुका किसी विभाग का काम'
मंत्री मदन सहनी ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी होने पर कहा कि इससे किसी काम में कोई बाधा नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम करते रहे हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की वजह से किसी भी विभाग का काम नहीं रुका.

"हमें जो विभाग मिला है उसमें काफी काम करने का स्कोप है. काम को समझने में हमें अभी दो तीन दिन लगेंगे. इसके बाद रफ्तार के साथ काम किया जाएगा. सभी विभाग का अपना महत्व होता है."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार

देखें रिपोर्ट

विभाग में है काम का स्कोप
मंत्री ने कहा कि सभी विभागों की जिम्मेदारी बड़ी होती है. उन्होंने कहा कि हालांकि समाज कल्याण विभाग में ज्यादा स्कोप होता है. इसमें दिव्यांग, गरीब और अन्य लोगों की मदद का अवसर मिलता है. मदन सहनी ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले उपभोक्ता विभाग में हमने काफी सुधार के काम किए थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने हमें समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ेः नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट

पहले भी रह चुके हैं मंत्री
मदन सहनी के आवास पर उनके क्षेत्र बहादुरपुर विधानसभा से सैंकड़ों समर्थक बधाई देने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली. बता दें कि मदन सहनी पहले भी बिहार सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.