पटनाः जेडीयू नेता और मंत्री खुर्शीद आलम के जरिए एनआरसी का समर्थन करने का मुद्दा विधान परिषद में जोर-शोर से उठा. खुर्शीद आलम के बयान के बाद कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि एनआरसी पर जेडीयू का स्टैंड खुद साफ नहीं है. उनके नेता अलग-अलग बयान देते रहते हैं.
'जरूरत के हिसाब से नेता करते हैं बयानबाजी'
मदन मोहन झा ने कहा कि जेडीयू के नेता सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से बयान बाजी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एनआरसी का मुद्दा सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जेडीयू का स्टैंड खुद क्लियर नहीं है.
'ध्यान भटकाना चाहती है केंद्र सरकार'
कांग्रेसी नेता मदन मोहन ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे लाती है, ताकि भ्रष्टाचार और महंगाई समेत अन्य जरूरी बातों से लोगों का ध्यान हट जाए.
जेडीयू के स्टैंड पर खड़े हो रहे सवाल
दरअसल, जेडीयू नेता और मंत्री खुर्शीद आलम ने एनआरसी का समर्थन किया है और कहा है कि इसे देश हित में लागू किया जाना चाहिए. इसे लेकर अब जेडीयू के स्टैंड पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं.