पटना: बिहार में इस साल चुनाव होने है. अब सभी राजनीतिक दलों पर इसका रंग दिखने लगा है. एक ओर जहां मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव कई मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल की ओर से सरकार की योजनाओं का बखान किया जा रहा है. इसको लेकर बिहर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने प्रतिक्रिया दी है.
मदन मोहन झा ने बताया कि बिहार सरकार सिर्फ राजनीति करने में लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस के लिए चुनाव नहीं बल्कि देश और प्रदेश की जनता महत्वपूर्ण है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि जितनी हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा है, शायद ही कोई और पार्टी ने चुनाव लड़ा हो.
4 से 6 जून तक होगा धरना
मदन मोहन झा ने बताया कि कांग्रेस के लिए चुनावी मुद्दा अहम नहीं बल्कि आम जनता से जुड़ा सरकार के सवालों को उठाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आगामी 2 जून को बिहार लौटे श्रमिकों और मजदूरों के मुद्दे पर जिला स्तर पर सांकेतिक धरना कार्यक्रम किया जाएगा. इसके बाद 4 से 6 जून तक राज्य के सभी प्रखंड स्तरों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी. उन्होंने कहा कि चाहे वह ट्रेनों में बिना खाना और पानी के लोगों को बेतरतीब ढंग से लाना हो या फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कूड़े व्यवस्थित ढंग से लोगों को रखना. इन तमाम मुद्दों पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दी है.
मदन मोहन झा का PM पर निशाना
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मन की बात पर कहा कि अब प्रधानमंत्री को मन की बात नहीं जनता की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन के बीच देश की जनता को बेतरतीब ढंग से और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है. उसके बाद भी अगर देश की सरकार नहीं जगी तो जनता जवाब देगी.