पटनाः बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ले के पास एनएच 31 पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक कथित प्रेमी अपनी प्रेमिका को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया. प्रेमी के भागने के बाद प्रेमिका वहां हो हल्ला मचाने लगी. जिसके बाद उसे देखने के लिए सड़क पर आ जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लड़की से थाने में पूछताछ जारी
पीड़ित लड़की की बात सुनकर स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस तुरंत काजीचक पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर प्रेमिका को बरामद कर बाढ़ थाना ले आई. बाढ़ थाना में प्रेमिका से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान प्रेमिका अपने परिजनों को बुलाने में असमर्थता जाहिर कर रही है.
ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के अगल-अलग मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार
परिजनों को बुलाने से कतरा रही लड़की
प्रेमिका का कहना है कि वह अपने परिजनों को नहीं बुलाएगी क्योंकि वह और उसका प्रेमी दोनों शादी कर चुके हैं. जिसे परिजन स्वीकार नहीं करेंगे. शायद इसीलिए प्रेमिका अपने परिजनों को बुलाने से कतरा रही है. बाढ़ थाना एसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि लड़की अपने बारे में कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का प्रयास जारी है. ताकि किसी भी तरह उसे परिजन के हवाले कर दिया जाए.