ETV Bharat / state

'लालू यादव को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है, उन्हें कोई डिगा नहीं सकता'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 3:52 PM IST

Lalu Yadav : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के बनने के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बिहार के एम वाय समीकरण को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसको लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो लोग मध्य प्रदेश को लेकर बिहार में बात कर रहे है वो गलत हैं और लालू यादव को तो स्वयं भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है. पढ़ें पूरी खबर..

लालू यादव
लालू यादव
शक्ति यादव का बयान

पटना : तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बिहार में मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा है कि लोग कह रहे हैं कि इसका असर बिहार में भी पड़ेगा. मोदी जी की स्वीकार्यता बढ़ेगी, लेकिन लालू यादव को भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्हें कोई डिगा नहीं सकता है.

"मोदी जी को लोग कैसे स्वीकार करेंगे. यही भूल संवरासुर ने किया था. उसने बकासुर के माध्यम से एक गुड्डा का निर्माण कराया था और उसमें जान फूंका था, प्रद्युम्न को खत्म करने के लिए. लालू यादव को भगवान कृष्ण ने आशीर्वाद दिया है. मानव रूप में लीला करके समाज को मजबूत करने के लिए, लालू यादव ने न जाने कितने गुड्डों में जान भरकर के एक प्रतिष्ठा समाज में दी है. लालू यादव एक विचार हैं. वह देश की राजनीति में एक ऐसी धूरी हैं, जहां से कोई पार्टी पिछड़ों को सम्मान देने से पीछे हटने का साहस नहीं कर सकती है."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

लालू ने पिछड़ों को दिलाया सम्मान : शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में गरीबों को पिछड़ों को अतिपिछड़ों को लालू यादव ने मान सम्मान दिलाया है. उन्हें बोलने का हक दिलवाया है. बिहार के गरीब गुरवा जानते हैं, कि किस तरह से पूरे बिहार में पिछड़े अतिपिछड़े के हक की लड़ाई लालू जी ने लड़ी है. लालू यादव का अवतार ही इसीलिए हुआ है कि समाज में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और गरीबों को जगाएं. उन्हें उनका हक दिलाए.

'बीजेपी की हालत बकासुर की तरह होने वाली है' : आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज जो लोग लालू यादव के समीकरण को लेकर बात कर रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि जो लोग लालू यादव के साथ हैं, वो कभी भी कहीं नहीं जा सकते हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की वही हालात होगी जो हालात बकासुर और संवरासुर राक्षसों की हुई थी. उन्होंने कहा कि कहा की देश के राजनीति में लालू यादव एक ऐसे धुर है जिसके बिना देश की राजनीति अधूरा है. यह देश के सभी बड़े नेता भी जानते हैं.

'एमपी को लेकर जो बातें कही जा रही है वह ठीक नहीं ':शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को लेकर जो बातें कही जा रही है या जिन बातों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. वह कहीं से ठीक नहीं है. अब समझ लीजिए कि लालू यादव जिस तरह के राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने गरीब गुरबों को हक दिलाने का काम किया और उनकी आवाज को बुलंद किया है. यह बात पूरे देश के अतिपिछड़ा, पिछड़ा और गरीब समाज के लोग जानते हैं.

'लालू यादव की राजनीति पर फर्क पड़ने वाला नहीं' : शक्ति यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले, लालू यादव की राजनीति पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जिस तरह से वह राजनीति में एक धूरी बने हुए हैं. निश्चित तौर पर वह बने रहेंगे और जिस तरह से विपक्ष को एकजुट कर अगली लड़ाई लालू यादव लड़ रहे हैं. हमें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी इस लड़ाई की धार को कुंद करना चाहती है, जो कभी हो नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें :

एक तीर से कई निशाने को साधने में जुटी BJP, बड़ा सवाल- बिहार में लालू के MY तिलिस्म को तोड़ पाएगी?

'माता सीता जंगल नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था', MP के नए सीएम मोहन यादव का JDU ने शेयर किया पुराना वीडियो

शक्ति यादव का बयान

पटना : तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बिहार में मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने एमपी में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा है कि लोग कह रहे हैं कि इसका असर बिहार में भी पड़ेगा. मोदी जी की स्वीकार्यता बढ़ेगी, लेकिन लालू यादव को भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्हें कोई डिगा नहीं सकता है.

"मोदी जी को लोग कैसे स्वीकार करेंगे. यही भूल संवरासुर ने किया था. उसने बकासुर के माध्यम से एक गुड्डा का निर्माण कराया था और उसमें जान फूंका था, प्रद्युम्न को खत्म करने के लिए. लालू यादव को भगवान कृष्ण ने आशीर्वाद दिया है. मानव रूप में लीला करके समाज को मजबूत करने के लिए, लालू यादव ने न जाने कितने गुड्डों में जान भरकर के एक प्रतिष्ठा समाज में दी है. लालू यादव एक विचार हैं. वह देश की राजनीति में एक ऐसी धूरी हैं, जहां से कोई पार्टी पिछड़ों को सम्मान देने से पीछे हटने का साहस नहीं कर सकती है."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

लालू ने पिछड़ों को दिलाया सम्मान : शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में गरीबों को पिछड़ों को अतिपिछड़ों को लालू यादव ने मान सम्मान दिलाया है. उन्हें बोलने का हक दिलवाया है. बिहार के गरीब गुरवा जानते हैं, कि किस तरह से पूरे बिहार में पिछड़े अतिपिछड़े के हक की लड़ाई लालू जी ने लड़ी है. लालू यादव का अवतार ही इसीलिए हुआ है कि समाज में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और गरीबों को जगाएं. उन्हें उनका हक दिलाए.

'बीजेपी की हालत बकासुर की तरह होने वाली है' : आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज जो लोग लालू यादव के समीकरण को लेकर बात कर रहे हैं. उन्हें समझना होगा कि जो लोग लालू यादव के साथ हैं, वो कभी भी कहीं नहीं जा सकते हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की वही हालात होगी जो हालात बकासुर और संवरासुर राक्षसों की हुई थी. उन्होंने कहा कि कहा की देश के राजनीति में लालू यादव एक ऐसे धुर है जिसके बिना देश की राजनीति अधूरा है. यह देश के सभी बड़े नेता भी जानते हैं.

'एमपी को लेकर जो बातें कही जा रही है वह ठीक नहीं ':शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को लेकर जो बातें कही जा रही है या जिन बातों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. वह कहीं से ठीक नहीं है. अब समझ लीजिए कि लालू यादव जिस तरह के राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने गरीब गुरबों को हक दिलाने का काम किया और उनकी आवाज को बुलंद किया है. यह बात पूरे देश के अतिपिछड़ा, पिछड़ा और गरीब समाज के लोग जानते हैं.

'लालू यादव की राजनीति पर फर्क पड़ने वाला नहीं' : शक्ति यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले, लालू यादव की राजनीति पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जिस तरह से वह राजनीति में एक धूरी बने हुए हैं. निश्चित तौर पर वह बने रहेंगे और जिस तरह से विपक्ष को एकजुट कर अगली लड़ाई लालू यादव लड़ रहे हैं. हमें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी इस लड़ाई की धार को कुंद करना चाहती है, जो कभी हो नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें :

एक तीर से कई निशाने को साधने में जुटी BJP, बड़ा सवाल- बिहार में लालू के MY तिलिस्म को तोड़ पाएगी?

'माता सीता जंगल नहीं गई थीं, बल्कि उनका तलाक हुआ था', MP के नए सीएम मोहन यादव का JDU ने शेयर किया पुराना वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.