पटनाः बाढ़ अनुमंडल के सिढ़ी घाट पर स्थापित की गई भगवान भास्कर की प्रतिमा का मंगलवार को विसर्जन किया गया. इस दौरान सूर्य देव की प्रतिमा को कचहरी चौक होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. विसर्जन के लिए पटना से खास भांगड़ा बाजा बुलाया गया था, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. भगवान भास्कर को विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
'जय भास्कर-जय भास्कर'
प्रतिमा को शहर में घुमाने के दौरान भक्त जगह-जगह सूर्य देव की पूजा-अर्जना कर रहे थे. वहीं, कई महिलाओं की आखें नम हो गई. युवा डीजे की थाप पर जमकर नाचे. 'जय भास्कर-जय भास्कर' के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. विसर्जन पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली थी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यहां हर साल बैठाई जाती है प्रतिमा
बता दें कि सिढ़ी घाट पर छठ पूजा के मौके पर हर साल भगवान भास्कर की प्रतिमा बैठाई जाती है. पहले अर्घ्य के दिन पूजा के बाद मूर्ति का पट खोला जाता है. इस घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचते हैं.