पटना: बीजेपी नेताओं के बिहार विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी के सांसद और नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज की थी. इस दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने कथित रूप से पीटा था. इस मामले को लेकर सिग्रीवाल ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया था. इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए पटना के डीएम और एसपी को बुलाया है. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट आ गयी है तो डीएम और एसपी को बुलाने का कोई मतलब नहीं रह गया है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Lathi Charge: BJP नेताओं पर लाठीचार्ज मामले में DM SSP की बढ़ेगी मुश्किल, लोकसभा अध्यक्ष ने किया तलब
"लोकसभा स्पीकर को एसपी और डीएम से क्या मतलब है. पूरे मामले में रिपोर्ट आ गई है. बिना मतलब का आप लोग खबर चला रहे हैं तो चलाते रहिए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
बीजेपी नेताओं ने कानून का किया होगा उल्लंघनः जदयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा डीएम और एसपी ने कानून व्यवस्था का पालन किया होगा. कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की होगी. बीजेपी के नेताओं ने जरूर कानून का उल्लंघन किया होगा. संजय गांधी ने कहा कि बीजेपी नेताओं का यह आरोप कि विधानसभा मार्च के दौरान उनकी हत्या करने की कोशिश हुई थी पूरी तरह से गलत है.
क्या है मामला: गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च निकाला गया था. मार्च को डाकबंगला चौराहे से पहले रोक दिया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई थी. इस लाठीचार्ज में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी पीटा गया था. सांसद के रूप में परिचय देने के बाद भी पुलिस ने उनकी कथित रूप से पिटाई की थी. बाद में सांसद ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया था.