पटना: समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है. इसपर बीजेपी जहां नीतीश कुमार पर हमलावर है वहीं जेडीयू भी बीजेपी पर पलटवार कर रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा है कि पहले भी लोकसभा का चुनाव समय से पूर्व हो चुका है, कोई नई बात नहीं है.
पढ़ें- Bihar Politics : 'कब चुनउआ होगा ई कोई जानता है जी?'.. नीतीश कुमार ने कह दी बड़ी बात
बोले मदन सहनी- 'नीतीश ने अनुभव के आधार पर दिया बयान': मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव के आधार पर बोला है. चुनाव छह महीना साल भर पहले कई बार हो चुका है और इसीलिए उन्होंने कहा होगा. अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. हम लोग भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अनुभव के आधार पर बताया है. चुनाव समय से 6 महीना साल भर पहले कई बार हुआ है, इसी आधार पर उन्होंने ये बात कही है. चुनाव जब भी हो हम तैयार हैं."- मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री, बिहार
'कौन डरा हुआ है...': बीजेपी नेताओं के इस बयान पर कि मुख्यमंत्री चुनाव से डर गए हैं, मदन सहनी ने कहा कि यदि डर रहेगा तो चुनाव टालने की बात कहेंगे और डर किसको है सब लोग जान रहे हैं. मदन सहनी ने कहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. कर्नाटक में भी प्रधानमंत्री तक घर-घर घूमे थे क्या हुआ?
गिरिराज सिंह पर जेडीयू का हमला: गिरिराज सिंह के बयान पर कि नीतीश कुमार अब भविष्यवाणी भी करने लगे हैं, मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत तो ही चुनाव जीतकर जाते हैं. नीतीश कुमार जो कहते हैं वह करते हैं और जो बोलते हैं वही होने वाला है. उन लोगों का पत्ता साफ होने वाला है.
'चुनाव के लिए हम तैयार हैं': बिहार में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है और उसके ठीक बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा शुरू हो जाएगा. इस सवाल पर मदन सहनी का कहना है कितना भी दौरा कर लें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. मदन सहनी ने फिर से कहा कि हम लोग पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं. तय समय पर हो या समय से पूर्व हम लोगों की तैयारी पूरी है.
क्या कहा था नीतीश कुमार ने?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सड़क बनवाने की बात के दौरान ही लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जहां सौ की भी आबादी है वहां भी सड़क बनवा दीजिए ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो. 2024 से पहले ही काम कर लें. काम जल्दी हो जाए उतना अच्छा है. कब चुनाव हो जाएगा कोई नहीं जानता है.