ETV Bharat / state

बिहार के विकास कार्यों पर भारी पड़ रहा लॉकडाउन, बोले मंत्री- 'लोगों की जान बचाना पहली प्रथमिकता'

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:10 PM IST

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि पुल निर्माण निगम की 160 योजना पर काम चल रहा है. इसमें से 54 बड़ी योजना अप्रैल में ही पूरा होना है. लेकिन, सभी कार्य फिलहाल अधूरा हैं. विकास कार्य पर लॉकडाउन का असर हो रहा है. लेकिन, लॉकडाउन समाप्त होते ही सभी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करवाया जाएगा.

बिहार के विकास कार्य ठप
बिहार के विकास कार्य ठप

पटना: कोरोना वायरस के खतरे के कारण लागू लॉकडाउन ने बिहार के विकास की गति भी रोक दी है. बिहार में मेट्रो सहित गंगा पर एक दर्जन पुल का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के प्रभाव के कारण सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. हजारों करोड़ की योजनाएं अपने तय समय से पूरा नहीं हो पाएगी. इसके साथ ही कॉस्ट भी काफी बढ़ने की आशंका है.

'बड़ी योजनाओं पर कोरोना संकट'
बिहार में लॉकडाउन का विकास कार्यों पर खासा असर पड़ते हुए दिख रहा है. बिहार में पथ निर्माण विभाग की है कई बड़ी योजनाएं चल रही है. गंगा नदी पर एक दर्जन पुल का निर्माण चल रहा है. लंबे इंतजार के बाद मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन लॉकडाउन से मेट्रो निर्माण कार्य भी ठप हैं.

ईटीवी भारत के लिए पटना से अविनाश की रिपोर्ट

लॉकडाउन के कारण बिहार में ठप बड़ी योजनाओं पर एक नजर:-

  • पटना मेट्रो का निर्माण 13 हजार 3 सौ 65.7 करोड़
  • लोहिया पथ चक्र का निर्माण 4 सौ करोड़
  • कच्ची दरगाह बिदुपुर छह लेन पुल 5 हजार करोड़
  • गंगा पथवे का निर्माण 5 हजार करोड़
  • बख्तियारपुर ताजपुर गंगापुर पुल 16 सौ करोड़
  • विक्रमशिला के समानांतर 4 लेन गंगापुर पुल 17 सौ करोड़
  • गांधी सेतु के समानांतर चार लेन का पुल 4 हजार करोड़
  • गांधी सेतु का जीर्णोद्धार 3 हजार करोड़
  • मीठापुर से महुली तक एलिवेटेड रोड 1 हजार करोड़
  • कारगिल से एनआईटी एलिवेटेड रोड 3 सौ करोड़
  • मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ पुल 2 सौ करोड़
  • पटना में साइंस सिटी का निर्माण 4 सौ करोड़
    महेश्वर हजारी, योजना एवं विकास मंत्री
    महेश्वर हजारी, योजना एवं विकास मंत्री

इसके साथ बक्सर गंगा पुल, राजेंद्र पुल मोकामा, आरा-छपरा सड़क पुल, दीघा-सोनपुर रेल सड़क, अगवानी घाट सुल्तानगंज पुल, बक्सर में नया पुल भी बड़ी योजनाओं में से हैं. इसके अलावा कई अन्य छोटी योजनाएं भी चल रही है. जिस पर करोड़ों की राशि खर्च हो रही है. बताया जा रहा है कि कई योजना तो पहले से ही अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है. ऊपर से लॉकडाउन के कारण योजनाओं को पूरा होने में अब और समय लगेगा साथ ही इसके साथ ही कॉस्ट प्राइस भी बढ़ना तय है.

नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री

विकास की गति पर लगा ब्रेक
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि पुल निर्माण निगम की 160 योजना पर काम चल रहा है. इसमें से 54 बड़ी योजना अप्रैल में ही पूरा होना है. लेकिन, सभी कार्य फिलहाल अधूरा हैं. विकास कार्य पर लॉकडाउन का असर हो रहा है. लेकिन, लॉकडाउन समाप्त होते ही सभी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करवाया जाएगा. तेजी से सभी कार्य को पूरा कराने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. वहीं, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि आधारभूत संरचना के निर्माण पर असर तो पड़ रहा है. लेकिन, हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता पहले लोगों की जान को बचाना है. कोरोना वायरस से बचने के लिए केवल लॉकडाउन ही सबसे बेहतर दवा है. बता दें कि बिहार में 160 विकास कार्य योजना में से 98 का कार्य पूर्ण लक्ष्य जून महीने में रखा गया था. गांधी सेतु के एक भाग का जीर्णोद्धार कार्य भी अप्रैल में पूरा हो जाना था . लेकिन वर्तमान हालातों के देखकर ऐसा लगता है कि अभी इसमें और विलंब होने तय है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का असर केवल जनजीवन पर ही नहीं बल्कि बिहार के विकास कार्यों पर भी है.

पटना: कोरोना वायरस के खतरे के कारण लागू लॉकडाउन ने बिहार के विकास की गति भी रोक दी है. बिहार में मेट्रो सहित गंगा पर एक दर्जन पुल का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के प्रभाव के कारण सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. हजारों करोड़ की योजनाएं अपने तय समय से पूरा नहीं हो पाएगी. इसके साथ ही कॉस्ट भी काफी बढ़ने की आशंका है.

'बड़ी योजनाओं पर कोरोना संकट'
बिहार में लॉकडाउन का विकास कार्यों पर खासा असर पड़ते हुए दिख रहा है. बिहार में पथ निर्माण विभाग की है कई बड़ी योजनाएं चल रही है. गंगा नदी पर एक दर्जन पुल का निर्माण चल रहा है. लंबे इंतजार के बाद मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन लॉकडाउन से मेट्रो निर्माण कार्य भी ठप हैं.

ईटीवी भारत के लिए पटना से अविनाश की रिपोर्ट

लॉकडाउन के कारण बिहार में ठप बड़ी योजनाओं पर एक नजर:-

  • पटना मेट्रो का निर्माण 13 हजार 3 सौ 65.7 करोड़
  • लोहिया पथ चक्र का निर्माण 4 सौ करोड़
  • कच्ची दरगाह बिदुपुर छह लेन पुल 5 हजार करोड़
  • गंगा पथवे का निर्माण 5 हजार करोड़
  • बख्तियारपुर ताजपुर गंगापुर पुल 16 सौ करोड़
  • विक्रमशिला के समानांतर 4 लेन गंगापुर पुल 17 सौ करोड़
  • गांधी सेतु के समानांतर चार लेन का पुल 4 हजार करोड़
  • गांधी सेतु का जीर्णोद्धार 3 हजार करोड़
  • मीठापुर से महुली तक एलिवेटेड रोड 1 हजार करोड़
  • कारगिल से एनआईटी एलिवेटेड रोड 3 सौ करोड़
  • मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ पुल 2 सौ करोड़
  • पटना में साइंस सिटी का निर्माण 4 सौ करोड़
    महेश्वर हजारी, योजना एवं विकास मंत्री
    महेश्वर हजारी, योजना एवं विकास मंत्री

इसके साथ बक्सर गंगा पुल, राजेंद्र पुल मोकामा, आरा-छपरा सड़क पुल, दीघा-सोनपुर रेल सड़क, अगवानी घाट सुल्तानगंज पुल, बक्सर में नया पुल भी बड़ी योजनाओं में से हैं. इसके अलावा कई अन्य छोटी योजनाएं भी चल रही है. जिस पर करोड़ों की राशि खर्च हो रही है. बताया जा रहा है कि कई योजना तो पहले से ही अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है. ऊपर से लॉकडाउन के कारण योजनाओं को पूरा होने में अब और समय लगेगा साथ ही इसके साथ ही कॉस्ट प्राइस भी बढ़ना तय है.

नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री

विकास की गति पर लगा ब्रेक
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि पुल निर्माण निगम की 160 योजना पर काम चल रहा है. इसमें से 54 बड़ी योजना अप्रैल में ही पूरा होना है. लेकिन, सभी कार्य फिलहाल अधूरा हैं. विकास कार्य पर लॉकडाउन का असर हो रहा है. लेकिन, लॉकडाउन समाप्त होते ही सभी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करवाया जाएगा. तेजी से सभी कार्य को पूरा कराने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. वहीं, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि आधारभूत संरचना के निर्माण पर असर तो पड़ रहा है. लेकिन, हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता पहले लोगों की जान को बचाना है. कोरोना वायरस से बचने के लिए केवल लॉकडाउन ही सबसे बेहतर दवा है. बता दें कि बिहार में 160 विकास कार्य योजना में से 98 का कार्य पूर्ण लक्ष्य जून महीने में रखा गया था. गांधी सेतु के एक भाग का जीर्णोद्धार कार्य भी अप्रैल में पूरा हो जाना था . लेकिन वर्तमान हालातों के देखकर ऐसा लगता है कि अभी इसमें और विलंब होने तय है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का असर केवल जनजीवन पर ही नहीं बल्कि बिहार के विकास कार्यों पर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.