पटना: लॉक डाउन का आज तीसरा दिन है. राजधानी पटना के बेली रोड पर आज लॉक डाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. बेली रोड के जगदेव पथ चेकिंग प्वाइंट पर गाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला काफी कम हुआ है. लोग अति आवश्यक कार्य से ही घर से निकल रहे हैं. पुलिस भी मेडीकल और रोजमर्रा के घरेलू सामग्रीयों के संबंध में स्थानीय लोगों का सहयोग कर रही है. साथ ही अनावश्यक तरीके से निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
प्रशासन ने चटकाई लाठियां
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक लॉक डाउन का आज पटना की सड़कों पर जबरदस्त असर देखने को मिला. दरअसल, लॉक डाउन के पहले दिन लोगों ने लॉक डाउन का मजाक बनाते हुए प्रशासनिक आदेश की अवहेलना की. उसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर आज प्रशासन ने पूरी सख्ती दिखाई. बता दें कि पुलिस की ओर से नगर निगम इलाकों में लगातार माइकिंग के जरिए लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी जाती रही. वहीं, लॉक डॉउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर तफरी करने वालों की प्रशासन ने जमकर खबर ली. आलम यह रहा कि जहां, आवश्यकता हुई वहां प्रशासन ने लाठियां भी चटकाई.
'लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला'
पुलिस कर्मचारी के मुताबिक प्रशासन की सख्ती आम लोगों की सुरक्षा और चिंता की वजह से है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद पहले दिन आम लोगों ने इसे हल्के में लिया और कुछ शरारती तत्वों ने इसका मखौल बनाने की कोशिश की. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. जिसके बाद आज दिनभर नगर निगम इलाकों में प्रशासन की सख्ती की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग हर हाल में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर तत्पर हैं. यह हिदायत सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा के लिया गया है.