ETV Bharat / state

Chirag Paswan : 'नीतीश के दाएं हाथ को भी नहीं पता होगा कि उनका बायां हाथ क्या फैसला ले रहा है..'

जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर सियासी आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर बार सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं. इस बार वो पीएम बनने के लिए महागठबंधन के साथ गए हैं. उनकी ना में ही हां छिपी हुई है. उन्होंने अपनी ऐसी छवि बना ली है कि उनके दाएं हाथ को भी..

चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 5:31 PM IST

चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने इस दौरान आरजेडी पर भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने सिर्फ कुर्सी के लिए बार-बार पाला बदला है.

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: NDA में नीतीश की होगी वापसी?.. चिराग पासवान ने दिया जवाब

'केवल कुर्सी के लिए गठबंधन बदलते हैं नीतीश' : चिराग पासवान ने तर्क देते हुए कहा कि 2017 में भी नीतीश केवल कुर्सी के लिए NDA के साथ गए थे. अगस्त 2022 में भी कुर्सी के लिए ही नीतीश महागठबंधन के साथ गए. उनका ये कहना गलत है कि 'हम नहीं चाहते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूं' लेकिन जब पाला बदला तब भी वही सीएम रहे. वो चाहते तो आरजेडी से सीएम बनाने की शर्त पर शामिल होते. लेकिन उनको कुर्सी चाहिए. इस बार पीएम बनने के लिए 'ना' कह रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'ना' में ही 'हां' है.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में केवल पीएम बनने के लिए हैं. वे बार-बार दल केवल कुर्सी के लिए बदलते हैं. 2017 में भी केवल कुर्सी के लिए वे NDA के साथ गए थे. महत्वकांक्षाओं की ही भेंट बार-बार बिहार चढ़ता रहा है. ये एक ऐसा प्रदेश हैं जहां निरंतरता में उपमुख्यमंत्री बदलते रहे. लेकिन मुख्यमंत्री स्थिर रहे."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

'नीतीश के दाएं हाथ को भी नहीं पता रहता..' : नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ऐसी छवि बना ली है कि उनके दाएं हाथ को भी ये नहीं पता हो ता है कि उनका बांया हाथ कौन से फैसले ले रहा है. अगर ये सही नहीं है तो फिर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बार बार क्यों उन्हें पीएम मैटेरियल कह रहे हैं? इसके पीछे का हिडेन एजेंडा यही है.

'सनातन के मुद्दे पर RJD-JDU स्पष्ट करे स्थिति' : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आपत्ति जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सनातन को खत्म करने वाला बयान दिया. तो क्या हाल में हुई कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उस बयान पर कोई साझा बयान आया? क्या आरजेडी और जेडीयू भी उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान का समर्थन कर रही है? इसपर नीतीश और लालू दोनों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

आरजेडी जेडीयू बताए वो सनातन पर किसके साथ? : वोट के लिए हिन्दू मंदिरों में दर्शन के लिए एक नेता घूम रहे हैं. हाल ही में उनकी दर्शन और पूजन करते हुए फोटो और वीडियो भी सामने आए लेकिन क्या वो लोग बताएंगे कि क्या वो भी सनातन को खत्म करने वाले, सनातन को अपशब्द करने वाले बयान के साथ हैं.

चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने इस दौरान आरजेडी पर भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने सिर्फ कुर्सी के लिए बार-बार पाला बदला है.

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: NDA में नीतीश की होगी वापसी?.. चिराग पासवान ने दिया जवाब

'केवल कुर्सी के लिए गठबंधन बदलते हैं नीतीश' : चिराग पासवान ने तर्क देते हुए कहा कि 2017 में भी नीतीश केवल कुर्सी के लिए NDA के साथ गए थे. अगस्त 2022 में भी कुर्सी के लिए ही नीतीश महागठबंधन के साथ गए. उनका ये कहना गलत है कि 'हम नहीं चाहते थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूं' लेकिन जब पाला बदला तब भी वही सीएम रहे. वो चाहते तो आरजेडी से सीएम बनाने की शर्त पर शामिल होते. लेकिन उनको कुर्सी चाहिए. इस बार पीएम बनने के लिए 'ना' कह रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'ना' में ही 'हां' है.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में केवल पीएम बनने के लिए हैं. वे बार-बार दल केवल कुर्सी के लिए बदलते हैं. 2017 में भी केवल कुर्सी के लिए वे NDA के साथ गए थे. महत्वकांक्षाओं की ही भेंट बार-बार बिहार चढ़ता रहा है. ये एक ऐसा प्रदेश हैं जहां निरंतरता में उपमुख्यमंत्री बदलते रहे. लेकिन मुख्यमंत्री स्थिर रहे."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

'नीतीश के दाएं हाथ को भी नहीं पता रहता..' : नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ऐसी छवि बना ली है कि उनके दाएं हाथ को भी ये नहीं पता हो ता है कि उनका बांया हाथ कौन से फैसले ले रहा है. अगर ये सही नहीं है तो फिर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बार बार क्यों उन्हें पीएम मैटेरियल कह रहे हैं? इसके पीछे का हिडेन एजेंडा यही है.

'सनातन के मुद्दे पर RJD-JDU स्पष्ट करे स्थिति' : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आपत्ति जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सनातन को खत्म करने वाला बयान दिया. तो क्या हाल में हुई कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उस बयान पर कोई साझा बयान आया? क्या आरजेडी और जेडीयू भी उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान का समर्थन कर रही है? इसपर नीतीश और लालू दोनों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

आरजेडी जेडीयू बताए वो सनातन पर किसके साथ? : वोट के लिए हिन्दू मंदिरों में दर्शन के लिए एक नेता घूम रहे हैं. हाल ही में उनकी दर्शन और पूजन करते हुए फोटो और वीडियो भी सामने आए लेकिन क्या वो लोग बताएंगे कि क्या वो भी सनातन को खत्म करने वाले, सनातन को अपशब्द करने वाले बयान के साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.