पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उन से पूछा कि इंडिया गठबंधन के लोग कहते हैं कि अगली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, इस पर चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ''मैं भविष्यवक्ता तो नहीं हूं भविष्यवाणी नहीं करता हूं.. लेकिन मुझे गर्व है कि मैं मौसम वैज्ञानिक का पुत्र हूं और मुझ में उनका अंश है. इसके अनुसार मैं कह रहा हूं कि अगले बार केंद्र में फिर से मोदी जी की ही सरकार बनेगी.''
ये भी पढ़ें- Pashupati Paras Threat: 'हाजीपुर सीट छोड़ दो नहीं तो ..' केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी
अफवाह उड़ाकर सत्ता पाना चाहता है विपक्ष : देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. अगली बार भी एनडीए गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने जा रही है. यह बात आप विश्वास करके रख लीजिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में विपक्षी दलों के लोग यही कहते हुए दिखाई देते थे कि इस बार नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं आएंगे. इस बार भी वही हालत यह लोग बना कर रखे हैं. लेकिन देश की जनता जानती है कि किस तरह के दलों ने आपस में गठबंधन किया है. किस तरह से यह कुर्सी के लिए तरह-तरह का अफवाह उड़ा रहे हैं.
''मोदी सरकार में जनहित के जो कार्य हुए हैं उसे जनता ने देखा है. लोगों को मोदी सरकार की नीति से कई फायदे भी हुए हैं. चाहे वह गरीब हो, चाहे वह किसान हो, चाहे वह मजदूर हो या मध्यम वर्ग के लोग हों, सभी को कहीं ना कहीं लाभ पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है. यही कारण है की देश की जनता एनडीए गठबंधन के साथ है.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
'स्वार्थ की राजनीति से बना I.N.D.I.A गठबंधन' : चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर इंडिया गठबंधन जो बना है, वह कैसे बना है यह जनता बखूबी जानती है. उन्होंने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग कभी भी सफल नहीं होते हैं. यह लोग सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं और कुर्सी के लोग के कारण एकजुट हुए हैं. जनता इन सब बातों पर गौर भी करती है. जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में देश का नाम आगे बढ़ाया है और जिस तरह से लगातार देश हित को लेकर काम कर रहे हैं, यह सब देश की जनता को याद है.
समय आने पर जनता देगी जवाब : देश की जनता इस बात को अच्छी तरीके से जानती है कि आखिर देश को कौन ठीक ढंग से चला सकता है. बावजूद इसके विपक्षी दल जिस तरह की बात कर रहे हैं उसका भी जवाब जनता समय आने पर देगी. हमें लगता है यह लोग केंद्र की सरकार के खिलाफ अफवाह फैला कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, देश की जनता इनको अफवाह का साथ नहीं देने वाली है.