ETV Bharat / state

Santosh Suman Resign: 'विपक्ष को मजबूत कर रहे हैं और खुद की जमीन खिसक रही है..' चिराग का नीतीश पर हमला - नीतीश की जमीन

जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संतोष मांझी के इस्तीफे के बहाने घेरा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता और विपक्ष को मजबूत करने में लगे हुए हैं लेकिन उनकी बिहार में ही सियासी जमीन कमजोर होती जा रही है. चिराग ने नीतीश को एक बार फिर 'धोखा' देने वाला लीडर करार किया है.

जमुई सांसद चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:49 PM IST

जमुई सांसद चिराग पासवान

पटना : जमुई सांसद चिराग पासवान ने संतोष मांझी के इस्तीफे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''इतिहास गवाह रहा है कि नीतीश कुमार पर जब-जब कोई आस्था जताते हुए वापस गया है, उसको वहां सिर्फ धोखा और निराशा ही हाथ लगी है.'' चिराग पासवान ने नीतीश को लपेटते हुए कहा कि वो विपक्ष को मजबूत करने में लगे हैं लेकिन बिहार में अपनी हालत को नहीं देख रहे हैं. उनकी खुद की जमीन खिसकती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संतोष मांझी ने क्यों दिया इस्तीफा? जवाब में सुनाई हिरण-शेर की कहानी

'नीतीश की जमीन खिसक रही है..' : बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक होने जा रही है. पहले ये बैठक 12 जून को प्रस्तावित थी लेकिन कांग्रेस से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से इसकी डेट में बदलाव किया गया है. चिराग पासवान ने इस बैठक को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि नीतीश जी विपक्षी एकता का नारा बुलंद करने में लगे हुए हैं. लेकिन उनके नीचे से ही जमीन खिसकती जा रही है. नीतीश को इस बारे में कोई एहसास नहीं है.

'अभी और दल साथ छोड़ेंगे' : चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार करने वालों के स्वर उठने लगे हैं. आने वाले दिनों में संभवत: कई ऐसे दल होंगे जो खुद को नीतीश से अलग कर लेंगे. चिराग ने नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहा है वो देश को क्या संभालेंगे?


सीट ने खड़ा किया महागठबंधन में संकट : बता दें कि जीतन राम मांझी कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से भी मुलाकात किए थे. वह लगातार बयान भी दे रहे थे कि 2024 लोकसभा चुनाव में 4 से 5 सीट पर लड़ना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार मांझी को भाव नहीं दिए, जिसका नतीजा है कि आज उनके बेटे ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर महागठबंधन पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

जमुई सांसद चिराग पासवान

पटना : जमुई सांसद चिराग पासवान ने संतोष मांझी के इस्तीफे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''इतिहास गवाह रहा है कि नीतीश कुमार पर जब-जब कोई आस्था जताते हुए वापस गया है, उसको वहां सिर्फ धोखा और निराशा ही हाथ लगी है.'' चिराग पासवान ने नीतीश को लपेटते हुए कहा कि वो विपक्ष को मजबूत करने में लगे हैं लेकिन बिहार में अपनी हालत को नहीं देख रहे हैं. उनकी खुद की जमीन खिसकती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संतोष मांझी ने क्यों दिया इस्तीफा? जवाब में सुनाई हिरण-शेर की कहानी

'नीतीश की जमीन खिसक रही है..' : बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक होने जा रही है. पहले ये बैठक 12 जून को प्रस्तावित थी लेकिन कांग्रेस से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से इसकी डेट में बदलाव किया गया है. चिराग पासवान ने इस बैठक को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि नीतीश जी विपक्षी एकता का नारा बुलंद करने में लगे हुए हैं. लेकिन उनके नीचे से ही जमीन खिसकती जा रही है. नीतीश को इस बारे में कोई एहसास नहीं है.

'अभी और दल साथ छोड़ेंगे' : चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार करने वालों के स्वर उठने लगे हैं. आने वाले दिनों में संभवत: कई ऐसे दल होंगे जो खुद को नीतीश से अलग कर लेंगे. चिराग ने नीतीश पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहा है वो देश को क्या संभालेंगे?


सीट ने खड़ा किया महागठबंधन में संकट : बता दें कि जीतन राम मांझी कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से भी मुलाकात किए थे. वह लगातार बयान भी दे रहे थे कि 2024 लोकसभा चुनाव में 4 से 5 सीट पर लड़ना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार मांझी को भाव नहीं दिए, जिसका नतीजा है कि आज उनके बेटे ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर महागठबंधन पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.