ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने मीडिया संभालने के लिए बनाई टीम, 8 बने प्रवक्ता - सांसद चिराग पासवान

लोजपा(रामविलास) ने मीडिया कवरेज के गिरते ग्राफ को संभालने के लिए नई टीम की घोषणा की है LJP (Ram Vilas) formed team). नई टीम में 8 प्रवक्ता बनाए गए हैं (8 became spokespersons). इनके अलावा दो ऐसे लोगों की टीम गठित की गई है जो प्रिंट मीडिया में कवरेज की जिम्मेदारी संभालेंगे.

प्रवक्ताओं की सूची
प्रवक्ताओं की सूची
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:04 PM IST

पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की है( LJP (Ram Vilas) formed team). इस नई टीम में कुल 8 प्रवक्ता बनाए गए हैं (8 became spokespersons). इसके अलावा ऐसे प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो प्रिंट मीडिया का कामकाज देखेंगे. राजू तिवारी ने जो सूची जारी की है उसमें राजेश भट्ट को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा प्रोफेसर विनीत सिंह, जितेंद्र यादव, देवजानी मित्रा और नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :-LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- 'अपराधियों को संरक्षण देती है बिहार सरकार'

प्रवक्ताओं की टीम में तीन पासवान : प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम में तीन चेहरे ऐसे हैं जो पासवान जाति से हैं. इनमें अनुपम पासवान, दिनेश पासवान और कैप्टन नंद कुमार पासवान के नाम हैं. प्रिंट मीडिया प्रभारी के तौर पर निशांत मिश्रा और कुंदन पासवान को जिम्मेदारी दी गई है.

भंग कर दी गई थी प्रवक्ताओं की टीम : दरअसल मीडिया में अपनी पार्टी की गिरती स्थिति को देखकर पिछले दिनों चिराग पासवान ने प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी थी. चिराग पासवान मीडिया कवरेज को लेकर नाराज थे, लिहाजा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को निर्देश दिया कि प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी जाए. अब एक बार फिर से प्रवक्ताओं की नई टीम बना दी गई है.

ये भी पढ़ें :-रेलमंत्री अश्निनी वैष्णव से मिले चिराग पासवान, हाजीपुर स्टेशन का नाम बदलकर रामविलास पासवान रखने की मांग

पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की है( LJP (Ram Vilas) formed team). इस नई टीम में कुल 8 प्रवक्ता बनाए गए हैं (8 became spokespersons). इसके अलावा ऐसे प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो प्रिंट मीडिया का कामकाज देखेंगे. राजू तिवारी ने जो सूची जारी की है उसमें राजेश भट्ट को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा प्रोफेसर विनीत सिंह, जितेंद्र यादव, देवजानी मित्रा और नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :-LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- 'अपराधियों को संरक्षण देती है बिहार सरकार'

प्रवक्ताओं की टीम में तीन पासवान : प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम में तीन चेहरे ऐसे हैं जो पासवान जाति से हैं. इनमें अनुपम पासवान, दिनेश पासवान और कैप्टन नंद कुमार पासवान के नाम हैं. प्रिंट मीडिया प्रभारी के तौर पर निशांत मिश्रा और कुंदन पासवान को जिम्मेदारी दी गई है.

भंग कर दी गई थी प्रवक्ताओं की टीम : दरअसल मीडिया में अपनी पार्टी की गिरती स्थिति को देखकर पिछले दिनों चिराग पासवान ने प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी थी. चिराग पासवान मीडिया कवरेज को लेकर नाराज थे, लिहाजा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को निर्देश दिया कि प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी जाए. अब एक बार फिर से प्रवक्ताओं की नई टीम बना दी गई है.

ये भी पढ़ें :-रेलमंत्री अश्निनी वैष्णव से मिले चिराग पासवान, हाजीपुर स्टेशन का नाम बदलकर रामविलास पासवान रखने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.